विकासनगर: राजधानी देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में बीते दो दिन से बारिश हो रही है. बारिश के चलते कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर मलबा आने से मार्ग बंद हो गया था. मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग से मलबा हटाया और यातायात सुचारू किया.
विकासनगर क्षेत्र में बीते दो दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस कारण कालसी-चकराता मोटरमार्ग पर पहाड़ दरकने लगे हैं. आज सुबह करीब 10 बजे जजरेड पहाड़ी से मलबा आने के चलते मोटर मार्ग बंद हो गया. मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी रहीं. इस दौरान लोक निर्माण विभाग ने मौके पर तैनात की गई जेसीबी की मदद से मलबा हटाया. करीब एक घंटे बाद मार्ग सुचारू किया गया.
पढ़ें- चारधाम यात्रा बंद होने से लोगों के सामने भुखमरी की नौबत, सरकार के खिलाफ आक्रोश
बता दें, बारिश के चलते मार्ग पर जजरेड पहाड़ी से मलबा आने के कारण बंद हो जाता है. इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीनें तैनात की हैं. मार्ग पर मलबा आते ही मशीनों द्वारा मलबा हटाकर यातायात के लिए सुचारू किया जा रहा है.