देहरादून: संयुक्त सचिव भारत सरकार रितेश चौहान ने देहरादून में विकासभवन सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कृषि क्षेत्र से जुड़ी तमाम योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आ रही समस्याओं की जानकारी लेते हुए ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण भी किया.
विभागावार योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने पीएम किसान योजना, केसीसी के सम्बन्ध में कृषि, उद्यान, नाबार्ड और जिला अग्रणीय बैंक के अधिकारियों से योजनाओं के लिए आए आवेदन, अप्रूव आवेदन की भी जानकारी ली. किसान, ऋण सम्बन्धी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए खण्ड विकास अधिकारियों को एसओपी से अवगत कराने और लाभार्थियों में अभिलेखीय, कमियों, और उनके सत्यापन के सम्बन्ध में वीडीओ से समन्वय कराते हुए कार्य पूर्ण कर पोर्टल पर अद्यतन रखने के निर्देश दिए। संयुक्त सचिव भारत सरकार ने स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, मत्स्य, पूर्ति, बाल विकास, शिक्षा, पंचायतीराज, समाजकल्याण आदि विभागों के अधिकारियों/कार्मिकों से विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लाभान्वित किए गए लोगों से जानकारी प्राप्त की.
बता दें देहरादून जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अब तक 401 ग्राम पंचायतों में 15 नवंबर, 2023 से 27 दिसम्बर, 2023 तक इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में विभागीय आंकड़ों के अनुसार 139419 लोगों ने भाग लिया. इन कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों के द्वारा अपने से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुऐ अधिक से अधिक लाभाथियों को लाभान्वित किया.
देहरादून में योजनावार प्रतिभागियों की संख्या
- ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के अर्न्तगत 461 लाभार्थियों ने बताए लाभ
- जल जीवन मिशन के अर्न्तगत हर घर जल से लाभांवित हुई 359 ग्राम पंचायत.
- 192 ग्राम पंचायतों को ODF Plus प्रमाण पत्र वितरित किये गये.
- 267 ग्राम पंचायतों में लेन्ड डिजिटाइजेशन का कार्य सम्पन्न कराया गया.
- ‘धरती कहे पुकार के’ कार्यक्रम के अर्न्तगत 276 ग्राम पचांयतों में कार्यक्रम किया.
- My Bharat App पर 1491 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया.
- PMUY के अर्न्तगत 471 नये आवेदन पत्र प्राप्त हुये.
- KCC के अर्न्तगत 712 नये पंजीकरण किये गये.
- 521 आयुष्मान कार्ड बनाये गये.
- 401 स्वास्थय शिविर लगाये गये जिनमें कुल 15840 व्यक्तियों ने लाभ लिया.
- 9909 व्यक्तियों का टी०बी० हेतु परीक्षण किया गया.
- जन जातीय क्षेत्रों में 4868 व्यक्तियों का सिकल सैल परीक्षण किया गया.
देहरादून विकास भवन में योजनाओं की समीक्षा करने के बाद संयुक्त सचिव भारत सरकार रितेश चौहान ने डोईवाला ब्लॉक के छिदरवाला गांव का दौरा किया. वहां उन्होंने किसानों से मुलाकात की. संयुक्त सचिव भारत सरकार ने किसानों से कृषि क्षेत्र से जुड़ी केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने तकरीबन 20 से ज्यादा किसानों से सीधा संवाद किया. जिसमें उन्होंने योजनाओं का फीडबैक लिया.