विकासनगर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस जैसी प्राण घातक महामारी के चलते दिनांक 22 मार्च दिन रविवार को 'जनता कर्फ्यू' मुहिम छेड़ी है. साथ ही समस्त देशवासियों से इस मुहिम से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने की अपील की है. इसी कड़ी में विकासनगर के जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र के लोग पीएम मोदी की इस मुहिम को आगे बढ़ाते नजर आए और सुबह से घरों में ही हैं. वहीं, क्षेत्र की जरूरी वस्तुओं को छोड़ कर सभी दुकानें आज बंद हैं.
पीएम ने देश के लोगों से आह्वान किया है कि सभी देशवासी रविवार को प्रात: सात बजे से रात नौ बजे तक घरों से बाहर न निकलें. वहीं, विकासनगर में भी लोग पीएम मोदी की मुहिम से जुड़ रहे हैं. उधर, जौनसार बावर के मुख्य मार्ग कालसी चकराता मोटर मार्ग पर सन्नाटा पसरा हुआ है. तो वहीं, अन्य संपर्क मार्गों से जुड़े ग्रामीण इलाकों से आने वाले वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद है. बात करें अगर चकराता कालसी साहिया बाजार की तो यहां के सभी प्रतिष्ठान पर ताले लटके साफ देखे जा सकते हैं. मंडी के व्यापारी प्रधानमंत्री के 'जनता कर्फ्यू' का पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते लोगों में नहीं जागरुकता
उधर, देश की जनता पीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यू' का पालन कर रही है. तो वहीं, जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र के लोगों में भी 'जनता कर्फ्यू' का खासा असर देखने को मिला है. इलाके के पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है.