ETV Bharat / state

BJP की जन आशीर्वाद यात्रा से जाम हुआ दून, जनता की जमकर हुई फजीहत

सोमवार को भाजपा की जन 'आशीर्वाद यात्रा' का आगाज हुआ. रामपुर तिराहे से शुरू हुई यात्रा देहरादून पहुंची. इस दौरान देहरादून में घंटों जाम लगा रहा.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 9:24 PM IST

देहरादूनः 16 अगस्त सोमवार से यूपी के रामपुर तिराहा से शुरू हुई भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' देहरादून पहुंची. इस दौरान राजधानी वासियों को यात्रा की वजह से जाम की स्थिति से जूझना पड़ा.

घंटाघर पर पोस्ट ऑफिस के गेट के बाहर, एश्ले हॉल चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने यात्रा के स्वागत की तैयारियों को लेकर पंडाल लगाए हुए थे. पंडाल पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटती गई. जिस कारण घंटाघर पर जाम के चलते कई वाहनों के पहिए थमे रहे. यातायात बाधित होने से जाम में कई वीआईपी भी फंसे रहे.

दिन के वक्त आलम यह रहा कि घंटाघर से बिंदाल पुल तक वाहनों का लंबा जाम देखने को मिला. शाम होते-होते राजपुर रोड की तरफ आने-जाने वाले ट्रैफिक की भी यही स्थिति हो गई. जाम लगने के कारण खासकर फोर व्हीलर चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. जाम में फंसे आम लोगों को घंटों तक परेशान होना पड़ा है.

ये भी पढ़ेंः BJP की 'जन-आशीर्वाद यात्रा' का आगाज, कांग्रेस बोली-'प्रायश्चित यात्रा' निकालनी चाहिए

जन आशीर्वाद यात्राः देश के 212 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाली भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' उत्तराखंड में रामपुर तिराहे से शुरू हो गई है. इसमें केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने यात्रा में शिरकत की. इस मौके पर देहरादून के प्रवेश द्वार डाट काली मंदिर से लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय तक उनका जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया.

मंगलवार को हरिद्वार में यात्राः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक मंगलवार को भी जन आशीर्वाद यात्रा लगातार जारी रहेगी और सुबह रक्षा राज्य मंत्री शौर्य स्मारक पर जाएंगे. उसके बाद हरिद्वार में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी.

देहरादूनः 16 अगस्त सोमवार से यूपी के रामपुर तिराहा से शुरू हुई भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' देहरादून पहुंची. इस दौरान राजधानी वासियों को यात्रा की वजह से जाम की स्थिति से जूझना पड़ा.

घंटाघर पर पोस्ट ऑफिस के गेट के बाहर, एश्ले हॉल चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने यात्रा के स्वागत की तैयारियों को लेकर पंडाल लगाए हुए थे. पंडाल पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटती गई. जिस कारण घंटाघर पर जाम के चलते कई वाहनों के पहिए थमे रहे. यातायात बाधित होने से जाम में कई वीआईपी भी फंसे रहे.

दिन के वक्त आलम यह रहा कि घंटाघर से बिंदाल पुल तक वाहनों का लंबा जाम देखने को मिला. शाम होते-होते राजपुर रोड की तरफ आने-जाने वाले ट्रैफिक की भी यही स्थिति हो गई. जाम लगने के कारण खासकर फोर व्हीलर चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. जाम में फंसे आम लोगों को घंटों तक परेशान होना पड़ा है.

ये भी पढ़ेंः BJP की 'जन-आशीर्वाद यात्रा' का आगाज, कांग्रेस बोली-'प्रायश्चित यात्रा' निकालनी चाहिए

जन आशीर्वाद यात्राः देश के 212 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाली भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' उत्तराखंड में रामपुर तिराहे से शुरू हो गई है. इसमें केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने यात्रा में शिरकत की. इस मौके पर देहरादून के प्रवेश द्वार डाट काली मंदिर से लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय तक उनका जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया.

मंगलवार को हरिद्वार में यात्राः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक मंगलवार को भी जन आशीर्वाद यात्रा लगातार जारी रहेगी और सुबह रक्षा राज्य मंत्री शौर्य स्मारक पर जाएंगे. उसके बाद हरिद्वार में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.