ETV Bharat / state

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 9 दिसंबर को इंटक का विधानसभा कूच

उत्तराखंड इंटक 9 दिसंबर को उत्तराखंड विधानसभा कूच करेगी. श्रम कानून, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ इंटक ने विधानसभा कूच करने का निर्णय लिया है.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 10:34 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड इंटक लगातार अपने संगठन का विस्तार करते हुए श्रम कानूनों, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर आक्रमक है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने इंटक का दामन थामा. इस मौके पर इंटक के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने श्रम कानून, बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर आगामी 9 दिसंबर को विधानसभा भवन घेराव किए जाने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि आज 50 से अधिक लोगों ने इंटक का दामन थामा है और निश्चित ही इन सभी के आने से संगठन को काफी ताकत मिलेगी.

साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तराखंड इंटक 9 दिसंबर को उत्तराखंड विधानसभा कूच करेगी. इंटक आगामी 9 दिसंबर को देहरादून में शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र के दौरान जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा भवन घेराव करेगी. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार के सत्ता में आने के बाद जनता काफी परेशान है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी उपक्रमों का निजीकरण कर रही है. इसकी वजह से लाखों लोगों के रोजगार पर संकट गहरा गया है. इसके साथ ही बढ़ती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी ने युवाओं और आम जनता की कमर तोड़ दी है.

ये भी पढ़ेंः शीतकालीन सत्र को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल ने की बैठक, विधायकों का होगा कोविड टेस्ट

उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई, निजीकरण, बढ़ती बेरोजगारी, श्रम कानूनों में बदलाव जैसे मुद्दों को लेकर इंटक विधानसभा का घेराव करने जा रही है, उन्होंने कहा कि विधानसभा घेराव में इंटक के साथ विभिन्न संगठन शामिल होने जा रहे हैं.

देहरादूनः उत्तराखंड इंटक लगातार अपने संगठन का विस्तार करते हुए श्रम कानूनों, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर आक्रमक है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने इंटक का दामन थामा. इस मौके पर इंटक के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने श्रम कानून, बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर आगामी 9 दिसंबर को विधानसभा भवन घेराव किए जाने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि आज 50 से अधिक लोगों ने इंटक का दामन थामा है और निश्चित ही इन सभी के आने से संगठन को काफी ताकत मिलेगी.

साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तराखंड इंटक 9 दिसंबर को उत्तराखंड विधानसभा कूच करेगी. इंटक आगामी 9 दिसंबर को देहरादून में शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र के दौरान जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा भवन घेराव करेगी. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार के सत्ता में आने के बाद जनता काफी परेशान है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी उपक्रमों का निजीकरण कर रही है. इसकी वजह से लाखों लोगों के रोजगार पर संकट गहरा गया है. इसके साथ ही बढ़ती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी ने युवाओं और आम जनता की कमर तोड़ दी है.

ये भी पढ़ेंः शीतकालीन सत्र को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल ने की बैठक, विधायकों का होगा कोविड टेस्ट

उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई, निजीकरण, बढ़ती बेरोजगारी, श्रम कानूनों में बदलाव जैसे मुद्दों को लेकर इंटक विधानसभा का घेराव करने जा रही है, उन्होंने कहा कि विधानसभा घेराव में इंटक के साथ विभिन्न संगठन शामिल होने जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.