देहरादून: पिथौरागढ़ पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर का साथी राहुल डसीला पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस की गिरफ्त में आया वनजीव तस्कर पिछले दिनों एसटीएफ की धरपकड़ कार्रवाई के दौरान से फरार चल रहा था.
पुलिस के मुताबिक, पुलिस की गिरफ्त में आया तरुण डोबाल उर्फ सोनू मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के सरतोला का रहने वाला है. इसका साथी राहुल डसीला पहले ही 6 गुलदार की खाल व अंगों के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों ही तस्कर पिथौरागढ़ के सीमावर्ती वन इलाके से गुलदार को करंट लगातार उनके अंगों की तस्करी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल के नेटवर्क के जरिए करते थे.
पढ़ें- बजट में सैन्यधाम निर्माण के लिए भी जारी हो धनराशि: गणेश जोशी
उत्तराखंड STF द्वारा कुमाऊं परिक्षेत्र में वन जीव संस्कृति धरपकड़ कार्रवाई में पिछले दिनों 6 लेपर्ड की खाल तस्करी में तरुण उर्फ सोनू वांटेड था. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर STF पिथौरागढ़ सीमावर्ती से लेकर नेपाल तक की नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की धरपकड़ करने में जुटी है.
क्या था मामला
बता दें, 2 मार्च को कुमाऊं एसटीएफ ने पिथौरागढ़ के सीमावर्ती इलाके के सेरा घाट क्षेत्र से घेराबंदी कर अंतरराष्ट्रीय वन तस्करों की धरपकड़ की गई थी. इस कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. दूसरा घेराबंदी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था, जिसको पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार है. इस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार तस्कर राहुल सिंह डसीला (उम्र 20 वर्ष) के कब्जे से 6 लेपर्ड की खाल, गुलदार के 43 नाखून व 24 दांत व शरीर के अंग बरामद किये गए थे. इनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख से अधिक आंकी गई थी. एसटीएफ ने तस्करी में इस्तेमाल होने वाली एक ऑल्टो कार संख्या UKO5 C 3938 भी बरामद की थी.