मसूरी: कोलूखेत पानी वाले बैंड के पास एक इनोवा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में दो लोगों को हल्की चोटें आईं हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों को गाड़ी से निकाला. वहीं पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को सीधा कर यातायात को सुचारू किया गया.
पढ़ें: नियमों की अनदेखी बीजेपी पार्षद और बेटे को पड़ी भारी, पुलिस ने की कार्रवाई
कॉस्टेबल गणेश नेगी ने बताया कि घटना रविवार सुबह पांच बजे के आसपास की है. जब एक इनोवा वाहन मसूरी जेपी होटल से लोगों को छोड़कर वापस देहरादून जा रहा था. तभी कोलूखेत पानी वाले बैंड के पास वाहन का एक्सेल टूट गया. जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. उन्होंने कहा कि कार में सवार सूर्य प्रताप, निवासी देहरादून और उसके दोस्त को मामूली चोटें आईं हैं.