ETV Bharat / state

आय से अधिक संपत्ति मामला: आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन को 7 साल की सजा, देहरादून CBI कोर्ट का फैसला - देहरादून सीबीआई कोर्ट

सुमन ने अदालत से अपनी मां की बीमारी का हवाला देते हुए सजा कम करने की गुहार लगाई थी. सुमन की मां भी इस मामले में आरोपी है, जिन्हें एम्बुलेंस के जरिये कोर्ट में लाया गया था. आरोप है कि आयकर आयुक्त श्वेताभ ने अपनी मां के नाम पर भ्रष्टाचार से दौलत कमाई थी.

श्वेताभ सुमन
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 6:31 PM IST

Updated : Feb 13, 2019, 10:42 PM IST

देहरादून: देहरादून: आय से अधिक संपत्ति मामले में देहरादून विशेष भ्रष्टाचार निरोधक सीबीआई कोर्ट ने आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन को निलंबित करते हुये 7 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है. CBI स्पेशल कोर्ट ने सुमन पर 1.70 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना अदा न करने पर उन्हें 18 महीने का अतिरिक्त सजा भी भुगतनी होगी. सुमन के खिलाफ भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति व रिश्वत लेने सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं.

पढ़ें- सत्ता की हनक: शिक्षा मंत्री के बेटे ने लोगों के सामने अधिकारियों को दे डाली बर्खास्त करने की धमकी

सीबीआई कोर्ट ने सुमन के जीजा अरुण सिंह को भी 4 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. सुमन की 90 वर्षीय मां गुलाब देवी भी इस मामले में दोषी करार हुई हैं, जिनको एक साल कैद की सजा सुनाई गई है. सुमन ने अदालत से अपनी मां की बीमारी का हवाला देते हुए सजा कम करने की गुहार लगाई थी. जिन्हें एम्बुलेंस के जरिये कोर्ट में लाया गया था. आरोप है कि श्वेताभ ने अपनी मां के नाम पर अपनी आय से 300 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है. कोर्ट ने श्वेताभ की सभी संपत्ति भारत सरकार को सम्बद्ध करने के आदेश दिए हैं.

undefined

पढ़ें- लुटेरों को दावत दे रही थी करोड़ों रुपये से भरी ATM वैन, पुलिस ने किया सीज

गौर हो कि इससे पहले ये मामला नैनीताल हाई कोर्ट पहुंचा था. कोर्ट के आदेश पर देहरादून सीबीआई अदालत में इस केस पर रेगुलर बहस हो रही थी. अगस्त 2005 में दिल्ली सीबीआई ने उनपर मुकदमा दर्ज किया था. वर्तमान में श्वेताभ दिल्ली मुख्यालय से अटैच था.

बता दें कि 18 जनवरी 2005 को तत्कालीन अतिरिक्त आयकर आयुक्त एन लोंगवा ने देहरादून के थाना डालनवाला में आयकर विभाग की कुछ गोपनीय फाइलों के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस जांच में कोई सबूत न मिलने पर फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई थी. इसके बाद सीबीआई ने जब दून के तत्कालीन अपर आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन के जमशेदपुर स्थित आवास पर छापा मारा तो चोरी हुई 10 फाइलें भी बरामद हुईं.

देहरादून: देहरादून: आय से अधिक संपत्ति मामले में देहरादून विशेष भ्रष्टाचार निरोधक सीबीआई कोर्ट ने आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन को निलंबित करते हुये 7 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है. CBI स्पेशल कोर्ट ने सुमन पर 1.70 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना अदा न करने पर उन्हें 18 महीने का अतिरिक्त सजा भी भुगतनी होगी. सुमन के खिलाफ भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति व रिश्वत लेने सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं.

पढ़ें- सत्ता की हनक: शिक्षा मंत्री के बेटे ने लोगों के सामने अधिकारियों को दे डाली बर्खास्त करने की धमकी

सीबीआई कोर्ट ने सुमन के जीजा अरुण सिंह को भी 4 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. सुमन की 90 वर्षीय मां गुलाब देवी भी इस मामले में दोषी करार हुई हैं, जिनको एक साल कैद की सजा सुनाई गई है. सुमन ने अदालत से अपनी मां की बीमारी का हवाला देते हुए सजा कम करने की गुहार लगाई थी. जिन्हें एम्बुलेंस के जरिये कोर्ट में लाया गया था. आरोप है कि श्वेताभ ने अपनी मां के नाम पर अपनी आय से 300 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है. कोर्ट ने श्वेताभ की सभी संपत्ति भारत सरकार को सम्बद्ध करने के आदेश दिए हैं.

undefined

पढ़ें- लुटेरों को दावत दे रही थी करोड़ों रुपये से भरी ATM वैन, पुलिस ने किया सीज

गौर हो कि इससे पहले ये मामला नैनीताल हाई कोर्ट पहुंचा था. कोर्ट के आदेश पर देहरादून सीबीआई अदालत में इस केस पर रेगुलर बहस हो रही थी. अगस्त 2005 में दिल्ली सीबीआई ने उनपर मुकदमा दर्ज किया था. वर्तमान में श्वेताभ दिल्ली मुख्यालय से अटैच था.

बता दें कि 18 जनवरी 2005 को तत्कालीन अतिरिक्त आयकर आयुक्त एन लोंगवा ने देहरादून के थाना डालनवाला में आयकर विभाग की कुछ गोपनीय फाइलों के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस जांच में कोई सबूत न मिलने पर फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई थी. इसके बाद सीबीआई ने जब दून के तत्कालीन अपर आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन के जमशेदपुर स्थित आवास पर छापा मारा तो चोरी हुई 10 फाइलें भी बरामद हुईं.

[2/13, 11:43 AM] PARAMJEET LAMBA DOON: Pls नोट डेस्क
देहरादून

सीबीआई कोर्ट से कुछ देर में आएगा सजा को लेकर अहम फैसला,पूर्व आयकर आयुक्त के भ्रष्टाचार  मामलें पर होगा सजा का ऐलान।
[2/13, 12:42 PM] PARAMJEET LAMBA DOON: देहरादून

CBI  कोर्ट कुछ देर बाद आज आ सकता हैं सजा का फैसला !

आय से अधिक संपत्ति मामलें में होनी है आयकर  आयुक्त श्वेताभ को सजा

आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन पर भ्रष्टाचार से जुड़े है कई गंभीर आरोप।

श्वेताभ पर आय से अधिक संपत्ति, रिश्वत लेने सहित कई मामले है दर्ज।।

आरोपी आयुक्त की माँ भी हैं इस मामलें आरोपी

आरोपी मां को एम्बुलेंस में कोर्ट में लाया गया

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे आयकर  आयुक्त श्वेताभ अपने मां के नाम पर की थी भ्रष्टाचार से कमाई दौलत।



आयकर आयुक्त के पद का किया था दुरुपयोग।
[2/13, 12:44 PM] PARAMJEET LAMBA DOON: 2005 में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ था, इससे पहले हाईकोर्ट में भी पहुँचा था यह मामला,हाईकोर्ट के आदेश पर देहरादून सीबीआई अदालत में रेगुलर हो रही हैं बहस।
[2/13, 12:51 PM] PARAMJEET LAMBA DOON: सीबीआई कोर्ट सजा पर कोर्ट में बहस हुई पूरी, थोड़ी देर में आ सकता है फैसला, आरोपी आयकर  आयुक्त ने अदालत से अपनी माँ की बीमारी का हवाला देते हुए सजा कम करने की गुहार लगाई।
[2/13, 2:19 PM] PARAMJEET LAMBA DOON: देहरादून विशेष भ्रष्टाचार निरोधक सीबीआई कोर्ट से आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन सहित अन्य लोग दोषी क़रार, थोड़ी देर में सजा का ऐलान।
Last Updated : Feb 13, 2019, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.