ETV Bharat / state

स्थापना दिवस पर गांधी पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन, बजेंगे उत्तराखंडी गीत - म्यूजिकल फाउंटेन में बजेंगे उत्तराखंडी गीत

स्थापना दिवस पर देहरादून शहर के दिल गांधी पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन किया गया. जिसमें उत्तराखंड के गीतों की धुन का शहरवासी आनंद ले सकेंगे.

dehradun Gandhi Park
dehradun Gandhi Park
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 7:48 PM IST

देहरादूनः राजधानी की सुंदरता में चार चांद लगाते हुए नगर निगम ने आज गांधी पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन जनता को समर्पित किया. इस फाउंटेशन का उद्घाटन मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया. इस मौके पर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे भी मौजूद रहे. म्यूजिकल फाउंटेन में उत्तराखंड के गीतों की धूम रहेगी, जिसका शहरवासियों के अलावा बाहर से आने वाले पर्यटक भी लुत्फ ले सकेंगे.

गांधी पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन

राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने शहरवासियों के लिए गांधी पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन किया. गांधी पार्क में शाम के वक्त शहरवासी फुरसत के पल बिताने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में म्यूजिकल फाउंटेन शुरू हो जाने से लोगों के चेहरों पर खुशी है.

पढ़ेंः राज्य स्थापना दिवस: आखिर क्या है राज्य को पर्यटन प्रदेश बनाने की वास्तविक स्थिति

सुनील गामा ने बताया कि पार्क के सौंदर्यीकरण के तहत फाउंटेन बनाया गया है. इसके चारों ओर फूल लगाये गये हैं. साथ ही लोगों के बैठने के लिए भी अच्छी व्यवस्था की गई है. वहीं देहरादून का दिल कहे जाने वाले घंटाघर में किये सौंदर्यीकरण का लोकार्पण भी आज होना था, लेकिन कुछ काम शेष रह जाने के कारण इसका लोकार्पण 13 नवंबर को होगा.

मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर म्यूजिकल फाउंटेन जनता को समर्पित किया गया है. गांधी पार्क शहर का दिल है. अब शहरवासी फाउंटेन का लुत्फ ले सकेंगे, साथ ही सुंदर गीतों की धुन भी देहरादून वासियों को अपनी ओर आकर्षित करेगी.

देहरादूनः राजधानी की सुंदरता में चार चांद लगाते हुए नगर निगम ने आज गांधी पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन जनता को समर्पित किया. इस फाउंटेशन का उद्घाटन मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया. इस मौके पर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे भी मौजूद रहे. म्यूजिकल फाउंटेन में उत्तराखंड के गीतों की धूम रहेगी, जिसका शहरवासियों के अलावा बाहर से आने वाले पर्यटक भी लुत्फ ले सकेंगे.

गांधी पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन

राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने शहरवासियों के लिए गांधी पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन किया. गांधी पार्क में शाम के वक्त शहरवासी फुरसत के पल बिताने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में म्यूजिकल फाउंटेन शुरू हो जाने से लोगों के चेहरों पर खुशी है.

पढ़ेंः राज्य स्थापना दिवस: आखिर क्या है राज्य को पर्यटन प्रदेश बनाने की वास्तविक स्थिति

सुनील गामा ने बताया कि पार्क के सौंदर्यीकरण के तहत फाउंटेन बनाया गया है. इसके चारों ओर फूल लगाये गये हैं. साथ ही लोगों के बैठने के लिए भी अच्छी व्यवस्था की गई है. वहीं देहरादून का दिल कहे जाने वाले घंटाघर में किये सौंदर्यीकरण का लोकार्पण भी आज होना था, लेकिन कुछ काम शेष रह जाने के कारण इसका लोकार्पण 13 नवंबर को होगा.

मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर म्यूजिकल फाउंटेन जनता को समर्पित किया गया है. गांधी पार्क शहर का दिल है. अब शहरवासी फाउंटेन का लुत्फ ले सकेंगे, साथ ही सुंदर गीतों की धुन भी देहरादून वासियों को अपनी ओर आकर्षित करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.