ETV Bharat / state

हरिद्वार में हाई मास्क लाइटों के साथ CCTV कैमरों के कार्य का शुभारंभ

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 8:37 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 10:14 PM IST

डीजीपी के निर्देश के बाद सोमवार को हरिद्वार के टिहरी विस्थापित कॉलोनी में हाई मास्क लाइटों के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के कार्य का हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया.

haridwar news
haridwar news

हरिद्वार: कुछ समय पूर्व हरिद्वार की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में डबल मर्डर होने से क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश था. डबल मर्डर होने के बाद उत्तराखंड के तमाम बड़े अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया था. हरिद्वार पुलिस को डीजीपी द्वारा निर्देशित किया गया था कि पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाए. जिससे अपराध को रोका जा सके.

CCTV कैमरों के कार्य का शुभारंभ.

सोमवार को टिहरी विस्थापित कॉलोनी में हाई मास्क लाइटों के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया. वहीं नगरवासियों ने फूल-मालाएं पहनाकर एसएसपी का स्वागत किया. साथ ही उनका आभार व्यक्त किया कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है.

इस मौके पर एसएसपी सेंथिल अबुदई ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हमें निर्देशित किया गया था कि हरिद्वार के तमाम संवेदनशील क्षेत्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिससे अपराध की घटनाओं को रोका जा सके. आज शिवालिक नगर पालिका द्वारा इस कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया. उन्होंने कहा कि शिवालिक नगर क्षेत्र में हाई मास्क लाइटें और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इससे पुलिस प्रशासन को भी काफी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः जोशीमठ त्रासदी पर PM मोदी और अमित शाह की नजर, CM त्रिवेंद्र से लिया फीडबैक

वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि शिवालिक नगर पालिका के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, उससे अपराध पर अंकुश लग सकेगा. बीते कुछ समय पहले जो डबल मर्डर हुआ, उसको लेकर क्षेत्र में कैमरे व हाई मास्क लाइटों को लगाया जा रहा है. साथ ही जितने भी कैमरे लगाए जा रहे हैं, उनका कंट्रोल नजदीकी पुलिस चौकी या थाने में रहेगा. इससे क्षेत्र में होने वाले अपराध पर निगरानी रखी जा सकेगी. साथ ही हाई मास्क लाइटों से क्षेत्र में पथ प्रकाश की व्यवस्था भी सही रहेगी.

शिवालिक नगर क्षेत्र में डबल मर्डर होने के बाद स्थानीय निवासियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश उत्पन्न हो गया था. पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण भी किया था. वहीं प्रदेश सरकार द्वारा पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों की नजर में रखने के लिए हरिद्वार पुलिस को निर्देशित किया था. सोमवार को इस कार्य का विधिवत शुभारंभ हो गया है. इससे आने वाले समय में क्षेत्र में बढ़ते अपराध को रोका जा सकेगा.

हरिद्वार: कुछ समय पूर्व हरिद्वार की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में डबल मर्डर होने से क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश था. डबल मर्डर होने के बाद उत्तराखंड के तमाम बड़े अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया था. हरिद्वार पुलिस को डीजीपी द्वारा निर्देशित किया गया था कि पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाए. जिससे अपराध को रोका जा सके.

CCTV कैमरों के कार्य का शुभारंभ.

सोमवार को टिहरी विस्थापित कॉलोनी में हाई मास्क लाइटों के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया. वहीं नगरवासियों ने फूल-मालाएं पहनाकर एसएसपी का स्वागत किया. साथ ही उनका आभार व्यक्त किया कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है.

इस मौके पर एसएसपी सेंथिल अबुदई ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हमें निर्देशित किया गया था कि हरिद्वार के तमाम संवेदनशील क्षेत्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिससे अपराध की घटनाओं को रोका जा सके. आज शिवालिक नगर पालिका द्वारा इस कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया. उन्होंने कहा कि शिवालिक नगर क्षेत्र में हाई मास्क लाइटें और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इससे पुलिस प्रशासन को भी काफी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः जोशीमठ त्रासदी पर PM मोदी और अमित शाह की नजर, CM त्रिवेंद्र से लिया फीडबैक

वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि शिवालिक नगर पालिका के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, उससे अपराध पर अंकुश लग सकेगा. बीते कुछ समय पहले जो डबल मर्डर हुआ, उसको लेकर क्षेत्र में कैमरे व हाई मास्क लाइटों को लगाया जा रहा है. साथ ही जितने भी कैमरे लगाए जा रहे हैं, उनका कंट्रोल नजदीकी पुलिस चौकी या थाने में रहेगा. इससे क्षेत्र में होने वाले अपराध पर निगरानी रखी जा सकेगी. साथ ही हाई मास्क लाइटों से क्षेत्र में पथ प्रकाश की व्यवस्था भी सही रहेगी.

शिवालिक नगर क्षेत्र में डबल मर्डर होने के बाद स्थानीय निवासियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश उत्पन्न हो गया था. पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण भी किया था. वहीं प्रदेश सरकार द्वारा पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों की नजर में रखने के लिए हरिद्वार पुलिस को निर्देशित किया था. सोमवार को इस कार्य का विधिवत शुभारंभ हो गया है. इससे आने वाले समय में क्षेत्र में बढ़ते अपराध को रोका जा सकेगा.

Last Updated : Feb 15, 2021, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.