ETV Bharat / state

ऋषिकेश: 200 बीघा अवैध प्लॉटिंग को MDDA करेगा ध्वस्त, एक हफ्ते का अल्टीमेटम - मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण

भूमाफिया पर नकेल कसने के लिए एमडीडीए ने बड़ा कदम उठाया है. श्यामपुर गढ़ी मैचक में 200 बीघा प्लॉटिंग को अवैध घोषित किया है, साथ ही वहां किए निर्माण को एक सप्ताह के भीतर ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं.

Illegal plotting in Rishikesh
Illegal plotting in Rishikesh
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 8:28 PM IST

ऋषिकेश: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग कर रहे भूमाफिया पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसके लिए एमडीडीए ने श्यामपुर गढ़ी मैचक में 200 बीघा प्लॉटिंग को अवैध घोषित किया है, साथ ही प्लॉटिंग को एक सप्ताह के भीतर ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिया है.

ऋषिकेश व इसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार भूमाफिया कृषि भूमि को उजाड़ कर कंक्रीट के जंगल खड़े करने की तैयारी में जुटे हैं. लगातार कृषि भूमि को समाप्त किया जा रहा है. भूमाफिया के हौसले इस कदर बुलंद है कि बिना लैंड यूज चेंज किए ही अवैध प्लॉटिंग कर उसकी बिक्री करें रहे हैं. ऋषिकेश के श्यामपुर गढ़ी, रानी पोखरी, श्यामपुर खदरी, छिद्दरवाला के साथ साथ रायवाला क्षेत्र में लंबे समय से कृषि भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही है. भूमाफिया कृषि भूमि को तो उजाड़ ही रहे हैं साथ ही सरकार को भी करोड़ों के राजस्व का चूना लगा रहे हैं.

200 बीघा अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करेगा एमडीडीए.

दरअसल, लैंड यूज चेंज करवाने के बाद प्लॉटिंग कर बेचने पर सरकार को इसका टैक्स देना होता है. जिससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है लेकिन ऋषिकेश में भूमाफिया नियमों को दरकिनार कर प्लॉटिंग करने में जुटे हुए हैं.

पढ़ें- CAA का विरोध: हल्द्वानी का 'शाहीन बाग' पुलिस के लिए बना सिरदर्द

एमडीडीए सचिव सुंदरलाल सेमवाल ने बताया श्यामपुर गढ़ी क्षेत्र में 200 बीघे की प्लॉटिंग पर पिछले साल 13 दिसम्बर को कार्रवाई की गई थी और भूमि के स्वामी को 1 महीने का समय दिया गया था लेकिन एक माह का समय बीत जाने के बावजूद भी उन्होंने प्लॉट पर किए गए निर्माण को खुद ध्वस्त नहीं किया है. जिसके बाद आज एमडीडीए ने सभी भूमि मालिकों को प्लॉट पर किए गए निर्माण को ध्वस्त करने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है.

ऋषिकेश: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग कर रहे भूमाफिया पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसके लिए एमडीडीए ने श्यामपुर गढ़ी मैचक में 200 बीघा प्लॉटिंग को अवैध घोषित किया है, साथ ही प्लॉटिंग को एक सप्ताह के भीतर ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिया है.

ऋषिकेश व इसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार भूमाफिया कृषि भूमि को उजाड़ कर कंक्रीट के जंगल खड़े करने की तैयारी में जुटे हैं. लगातार कृषि भूमि को समाप्त किया जा रहा है. भूमाफिया के हौसले इस कदर बुलंद है कि बिना लैंड यूज चेंज किए ही अवैध प्लॉटिंग कर उसकी बिक्री करें रहे हैं. ऋषिकेश के श्यामपुर गढ़ी, रानी पोखरी, श्यामपुर खदरी, छिद्दरवाला के साथ साथ रायवाला क्षेत्र में लंबे समय से कृषि भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही है. भूमाफिया कृषि भूमि को तो उजाड़ ही रहे हैं साथ ही सरकार को भी करोड़ों के राजस्व का चूना लगा रहे हैं.

200 बीघा अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करेगा एमडीडीए.

दरअसल, लैंड यूज चेंज करवाने के बाद प्लॉटिंग कर बेचने पर सरकार को इसका टैक्स देना होता है. जिससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है लेकिन ऋषिकेश में भूमाफिया नियमों को दरकिनार कर प्लॉटिंग करने में जुटे हुए हैं.

पढ़ें- CAA का विरोध: हल्द्वानी का 'शाहीन बाग' पुलिस के लिए बना सिरदर्द

एमडीडीए सचिव सुंदरलाल सेमवाल ने बताया श्यामपुर गढ़ी क्षेत्र में 200 बीघे की प्लॉटिंग पर पिछले साल 13 दिसम्बर को कार्रवाई की गई थी और भूमि के स्वामी को 1 महीने का समय दिया गया था लेकिन एक माह का समय बीत जाने के बावजूद भी उन्होंने प्लॉट पर किए गए निर्माण को खुद ध्वस्त नहीं किया है. जिसके बाद आज एमडीडीए ने सभी भूमि मालिकों को प्लॉट पर किए गए निर्माण को ध्वस्त करने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है.

Intro:Ready to air
ऋषिकेश--मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग कर रहे भू माफियाओं पर नकेल कसना शुरू कर दिया हैं एमडीडीए ने अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए श्यामपुर गढ़ी मैचक क्षेत्र में 200 बीघा अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए प्लाटिंग को एक सप्ताह के भीतर ध्वस्तीकरण करने का आदेश जारी कर दिया है।


Body:वी/ओ-- ऋषिकेश व इसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार भू-माफिया कृषि भूमि को उजाड़ कर कंक्रीट के जंगल खड़े करने की तैयारी में जुट गए हैं लगातार कृषि भूमि को समाप्त किया जा रहा है भू माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि बिना लैंड यूज चेंज किए ही अवैध प्लॉटिंग कर उसकी बिक्री करें रहे हैं ऋषिकेश के श्यामपुर गढ़ी,रानी पोखरी, श्यामपुर खदरी,छिद्दरवाला के साथ साथ रायवाला क्षेत्र में लगातार कृषि भूमि पर अवैध प्लॉटिंग किया जा रहा है भू माफियाओं को किसी भी तरीके का खौफ नहीं है वहीं अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कई बार लोगों के द्वारा पूर्व में शिकायत की जा चुकी है।


भू माफिया कृषि भूमि उजाड़ने के साथ साथ सरकार को भी करोड़ो के राजस्व का चूना लगा रहे है,दरअसल लैंड यूज चेंज करवाने के बाद प्लाटिंग कर बेचने पर सरकार को इसका टैक्स देना होता है जिससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है लेकिन ऋषिकेश में भू-माफिया नियमो को दर किनार कर प्लाटिंग करने में जुटे हुए हैं।




Conclusion:वी/ओ--एमडीडीए सचिव सुंदरलाल सेमवाल ने बताया श्यामपुर गढ़ी क्षेत्र में 200 बीघे की प्लाटिंग पर 13 दिसम्बर को कार्यवाही करते हुए भूमि के स्वामी को 1 माह का समय दिया गया था लेकिन एक माह का समय बीत जाने के बावजूद भी उन्होंने प्लाटिंग को खुद ध्वस्त नही किया है यही कारण है कि आज उनके द्वारा प्लाटिंग को एक सप्ताह के भीतर ध्वस्त करने का आदेश जारी किया गया है,उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा अन्य स्थानों पर किये जा रहे अवैध प्लाटिंग पर भी कार्यवाही की जाएगी।


बाईट--सुंदर लाल सेमवाल(सचिव MDDA)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.