ऋषिकेश: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग कर रहे भूमाफिया पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसके लिए एमडीडीए ने श्यामपुर गढ़ी मैचक में 200 बीघा प्लॉटिंग को अवैध घोषित किया है, साथ ही प्लॉटिंग को एक सप्ताह के भीतर ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिया है.
ऋषिकेश व इसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार भूमाफिया कृषि भूमि को उजाड़ कर कंक्रीट के जंगल खड़े करने की तैयारी में जुटे हैं. लगातार कृषि भूमि को समाप्त किया जा रहा है. भूमाफिया के हौसले इस कदर बुलंद है कि बिना लैंड यूज चेंज किए ही अवैध प्लॉटिंग कर उसकी बिक्री करें रहे हैं. ऋषिकेश के श्यामपुर गढ़ी, रानी पोखरी, श्यामपुर खदरी, छिद्दरवाला के साथ साथ रायवाला क्षेत्र में लंबे समय से कृषि भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही है. भूमाफिया कृषि भूमि को तो उजाड़ ही रहे हैं साथ ही सरकार को भी करोड़ों के राजस्व का चूना लगा रहे हैं.
दरअसल, लैंड यूज चेंज करवाने के बाद प्लॉटिंग कर बेचने पर सरकार को इसका टैक्स देना होता है. जिससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है लेकिन ऋषिकेश में भूमाफिया नियमों को दरकिनार कर प्लॉटिंग करने में जुटे हुए हैं.
पढ़ें- CAA का विरोध: हल्द्वानी का 'शाहीन बाग' पुलिस के लिए बना सिरदर्द
एमडीडीए सचिव सुंदरलाल सेमवाल ने बताया श्यामपुर गढ़ी क्षेत्र में 200 बीघे की प्लॉटिंग पर पिछले साल 13 दिसम्बर को कार्रवाई की गई थी और भूमि के स्वामी को 1 महीने का समय दिया गया था लेकिन एक माह का समय बीत जाने के बावजूद भी उन्होंने प्लॉट पर किए गए निर्माण को खुद ध्वस्त नहीं किया है. जिसके बाद आज एमडीडीए ने सभी भूमि मालिकों को प्लॉट पर किए गए निर्माण को ध्वस्त करने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है.