देहरादून : केदार वैली के बाद गंगोत्री-यमुनोत्री धाम से लेकर भागीरथी गौमुख वैली तक पुलिस व्यवस्थाओं जायजा लेने खुद गढ़वाल आईजी अभिनव कुमार पहुंचेंगे. इस दौरान यमुना-भागीदारी वैली सहित तमाम धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था सहित ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मियों की समस्याओं निराकरण करने का प्रयास करेंगे. उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में स्थानीय लोगों व देश विदेश से आने वाले यात्रियों को बेहतर पुलिस व्यवस्था मिल सके. इसके लिए निरीक्षण के दूसरे चरण में गढ़वाल आईजी अभिनव कुमार ने खुद कमान संभाल कर इसका दायित्व उठाएं हैं.
गढ़वाल आईजी के दूसरे चरण के समीक्षा भ्रमण के दौरान हाई एल्टीट्यूड में तैनात पुलिसकर्मियों की वेतन भत्ता सुविधाओं में सुधार से लैस करने पर जोर देंगे. यमुना और भागीरथी वैली इलाकों में निरीक्षण व समीक्षा यात्रा के दौरान दुर्गम और अति दुर्गम इलाकों में तैनात रहने वाले पुलिस कर्मियों की मूलभूत समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे.
आईजी गढ़वाल के मुताबिक गंगोत्री-यमुनोत्री, टिहरी, उत्तरकाशी व गोमुख जैसे दुर्गम स्थानों में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों की लंबे समय की ड्यूटी के दौरान आने वाली तमाम तरह की व्यावहारिक समस्याओं को सुनकर उनके समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेंगे. वहीं, हाई एल्टीट्यूड में तैनात रहने वाले जवानों को सेना और आईटीबीपी के तर्ज पर वेतन भत्ता व सुविधाएं पर भी संबंधित जिलों के अधिकारियों से चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें : महिला कांग्रेस ने PM और यूपी CM को भेजे पोस्टकार्ड, महिलाओं को सुरक्षा देने की मांग
आईजी अभिनव कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा के यमुनोत्री और गंगोत्री से लेकर गोमुख भागीरथी वाली तक पुलिस की सुरक्षा भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. इसी क्रम में इन तमाम इलाकों में भ्रमण कर यात्रा धाम सहित तमाम अन्य तरक्की व्यवस्थाओं को बेहतर करने पर जोर दिया जाएगा. आईजी का मानना हैं कि यह निरंतर प्रयास का विषय है जो भी पुलिसकर्मी राज्य के दुर्गम और अति दुर्गम इलाकों में तैनात हैं. उनकी सुविधाओं को लगातार सुधार होता रहे. तभी चार धाम यात्रा सहित अन्य हाई एल्टीट्यूड में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मी बेहतर कानून व्यवस्था बना सकेंगे. अति दुर्गम स्थानों में रहने वाले पुलिस कर्मियों की वेतन भत्ता सुविधाओं में सुधार होने के साथ-साथ उनकी वर्दी और आधुनिक उपकरणों को देने पर भी जोर दिया जाएगा.