ETV Bharat / state

भारत का अनोखा मछली पकड़ने वाला मेला, 153 साल पुरानी है मसूरी की 'मौण' परंपरा - मसूरी में ऐतिहासिक मेला

मसूरी के मौण ऐतिहासिक मेले को देखने के लिए देश-विदेश के पर्यटक यहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. पूरे भारत में मछली पकड़ने वाला ये अनोखा मेला है. इस मेले को मनाने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण करने के साथ ही नदी की सफाई भी है, ताकि मछलियों के प्रजजन में मदद मिल सके.

मौण मेला.
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 6:58 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 8:07 PM IST

मसूरी: यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर मसूरी के नजदीक जौनपुर में उत्तराखंड की ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर मौण मेला का आयोजन किया गया. हजारों की तादाद में ग्रामीण अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों और औजारों के साथ अगलाड़ नदी में मछलियां पकड़ने के लिए उतरे थे. जौनपुर विकासखंड में ये मेला मानसून के शुरुआती दिनों से ही मनाया जा रहा है.

पढ़ें- केदारनाथ: ग्लेशियर में फंसी युवती को SDRF ने किया रेस्क्यू, बिना अनुमति पहुंची थी चोराबाड़ी झील

अगलाड़ नदी तट पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक मौण मेले के लिए औषधीय पौधे टिमरू का पाउडर बनाने का प्रावधान है. इस बार टिमरू का पाउडर तैयार करने की जिम्मेदारी खिलवाड़ खत की उप पट्टी अठज्यूला के आठ गांवों- कांडी मल्ली व तल्ली, सड़ब मल्ली व तल्ली, बेल परोगी और मेलगढ़ को दी गई थी. इन गांवों में पिछले 10 दिनों से टिमरू का पाउडर बनाने की प्रक्रिया चल रही थी. मानसून की शुरुआत में अगलाड़ नदी में जून के अंतिम सप्ताह में मछली मारने का सामूहिक मौण मेला मनाया जाता है.

153 साल पुरानी है मसूरी की 'मौण' परंपरा

पढ़ें- पटवारी हसन गुल को मरने के बाद मिला न्याय, SIT ने निर्दोष साबित किया

बता दें कि टिमरू का पाउडर मछलियों को बेहोश कर देता है, जिसके कारण मछलियां आसानी से पकड़ में आती हैं. इस मेले में आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में आते हैं. इस ऐतिहासिक मेले को देखने के लिए देश-विदेश के पर्यटक यहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. पूरे भारत में मछली पकड़ने वाला ये अनोखा मेला है. इस मेले को मनाने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण करने के साथ ही नदी की सफाई भी है, ताकि मछलियों के प्रजजन में मदद मिल सके.

fishing fair
मौण मेले की तस्वीर

पढ़ें- हाई कोर्ट से HRD मिनिस्टर निशंक को लग सकता है झटका, नामाकंन मामले की कल होगी सुनवाई

1866 में हुई ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ

  • इस ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ 1866 में तत्कालीन टिहरी नरेश ने किया था.
  • तब से जौनपुर में निरंतर इस मेले का आयोजन किया जा रहा है.
  • मेले में जौनपुर की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलती है.
  • मेले की खास बात है- टिमरू के पौधे की छाल निकालकर इसे धूप में सुखाने के बाद घराट में पीसा जाता है.
  • नदी में टिमरू पाउडर डालने से पहले लोग ढोल-दमाउ की थाप पर जमकर नृत्य करते हैं.
  • मछली पकड़ने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा पारंपरिक यंत्र का प्रयोग किया जाता है.
  • लोग शाम को गांव पहुंचकर इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं.
  • इस मेले में करीब 114 से अधिक गांवों के लोग शिरकत करते हैं.

मसूरी: यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर मसूरी के नजदीक जौनपुर में उत्तराखंड की ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर मौण मेला का आयोजन किया गया. हजारों की तादाद में ग्रामीण अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों और औजारों के साथ अगलाड़ नदी में मछलियां पकड़ने के लिए उतरे थे. जौनपुर विकासखंड में ये मेला मानसून के शुरुआती दिनों से ही मनाया जा रहा है.

पढ़ें- केदारनाथ: ग्लेशियर में फंसी युवती को SDRF ने किया रेस्क्यू, बिना अनुमति पहुंची थी चोराबाड़ी झील

अगलाड़ नदी तट पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक मौण मेले के लिए औषधीय पौधे टिमरू का पाउडर बनाने का प्रावधान है. इस बार टिमरू का पाउडर तैयार करने की जिम्मेदारी खिलवाड़ खत की उप पट्टी अठज्यूला के आठ गांवों- कांडी मल्ली व तल्ली, सड़ब मल्ली व तल्ली, बेल परोगी और मेलगढ़ को दी गई थी. इन गांवों में पिछले 10 दिनों से टिमरू का पाउडर बनाने की प्रक्रिया चल रही थी. मानसून की शुरुआत में अगलाड़ नदी में जून के अंतिम सप्ताह में मछली मारने का सामूहिक मौण मेला मनाया जाता है.

153 साल पुरानी है मसूरी की 'मौण' परंपरा

पढ़ें- पटवारी हसन गुल को मरने के बाद मिला न्याय, SIT ने निर्दोष साबित किया

बता दें कि टिमरू का पाउडर मछलियों को बेहोश कर देता है, जिसके कारण मछलियां आसानी से पकड़ में आती हैं. इस मेले में आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में आते हैं. इस ऐतिहासिक मेले को देखने के लिए देश-विदेश के पर्यटक यहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. पूरे भारत में मछली पकड़ने वाला ये अनोखा मेला है. इस मेले को मनाने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण करने के साथ ही नदी की सफाई भी है, ताकि मछलियों के प्रजजन में मदद मिल सके.

fishing fair
मौण मेले की तस्वीर

पढ़ें- हाई कोर्ट से HRD मिनिस्टर निशंक को लग सकता है झटका, नामाकंन मामले की कल होगी सुनवाई

1866 में हुई ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ

  • इस ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ 1866 में तत्कालीन टिहरी नरेश ने किया था.
  • तब से जौनपुर में निरंतर इस मेले का आयोजन किया जा रहा है.
  • मेले में जौनपुर की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलती है.
  • मेले की खास बात है- टिमरू के पौधे की छाल निकालकर इसे धूप में सुखाने के बाद घराट में पीसा जाता है.
  • नदी में टिमरू पाउडर डालने से पहले लोग ढोल-दमाउ की थाप पर जमकर नृत्य करते हैं.
  • मछली पकड़ने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा पारंपरिक यंत्र का प्रयोग किया जाता है.
  • लोग शाम को गांव पहुंचकर इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं.
  • इस मेले में करीब 114 से अधिक गांवों के लोग शिरकत करते हैं.
Intro:summary

मसूरी के निकटवर्ती जौनपुर क्षेत्र में लगने वाले उत्तराखंड का ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर मोड मेले में हजारों ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ अगलाड़ नदी में कई क्विंटल मछलियों पकड़ी उत्तराखंड के ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर का मौनड़ मेला यमुना पुल के समीप अगला नदी में संपन्न हो गया अगलाड़ नदी में टिमरू का पाउडर डाला और उसके साथ हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने मछली पकड़ने के लिए नदी में कूदे ग्रामीणों ने पारंपरिक मछली पकड़ने के उपकरण से मछली पकड़ी


Body:सर इस खबर को लेकर स्क्रिप्ट और कुछ बाइट्स मेल पर भेजी गई है


Conclusion:
Last Updated : Jun 28, 2019, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.