ETV Bharat / state

AAP से निष्कासित नेता हिमांशु पुंडीर को सता रहा खतरा, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप - देहरादून ताजा खबर

बीती दिनों आम आदमी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में नेता हिमांशु पुंडीर को निष्कासित कर दिया था. अब उन्होंने कुछ लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

Himanshu Pundir
हिमांशु पुंडीर को सता रहा खतरा
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 4:07 PM IST

देहरादूनः आम आदमी पार्टी से निष्कासित नेता और सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु पुंडीर ने कुछ लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. साथ ही उनसे अपनी जान का खतरा भी बताया है.

गौर हो कि बीती 14 फरवरी को आम आदमी पार्टी ने युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. हिमांशु पुंडीर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे. जिस पर आप कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने उन्हें निष्कासित करने की कार्रवाई की थी. हिमांशु पुंडीर सितंबर 2020 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने शिमला बाईपास में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन कराया था. जिसमें पार्टी के उस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रहे एसएस कलेर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई थी.

हिमांशु पुंडीर का आरोप.

ये भी पढ़ेंः आप युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर पर गिरी गाज, पार्टी से निष्कासित

हिमांशु पुंडीर ने आरोप लगाया है कि बीती 13 फरवरी के दिन उनके घर पर कुछ नौजवान आए थे, जो उनकी माता पूनम पुंडीर से उनको घर से बाहर बुलवाना चाह रहे थे. मां के मना करने पर उन्होंने उनके परिवार को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी. जिसे लेकर उन्होंने पटेल नगर थानाध्यक्ष से शिकायत की. साथ ही नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुंडीर ने कहा कि उन्हें लगातार फोन पर जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. जिससे उनका पूरा परिवार खौफ में हैं. उन्होंने ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि उनके घर पर आए युवकों ने उनके परिजनों के साथ अभद्रता की. जब यह घटना हुई, उस दौरान वो घर पर नहीं थे. यदि घर पर रहते तो उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी. वहीं, उन्होंने खुद को आप पार्टी का सच्चा कार्यकर्ता भी बताया है.

देहरादूनः आम आदमी पार्टी से निष्कासित नेता और सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु पुंडीर ने कुछ लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. साथ ही उनसे अपनी जान का खतरा भी बताया है.

गौर हो कि बीती 14 फरवरी को आम आदमी पार्टी ने युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. हिमांशु पुंडीर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे. जिस पर आप कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने उन्हें निष्कासित करने की कार्रवाई की थी. हिमांशु पुंडीर सितंबर 2020 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने शिमला बाईपास में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन कराया था. जिसमें पार्टी के उस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रहे एसएस कलेर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई थी.

हिमांशु पुंडीर का आरोप.

ये भी पढ़ेंः आप युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर पर गिरी गाज, पार्टी से निष्कासित

हिमांशु पुंडीर ने आरोप लगाया है कि बीती 13 फरवरी के दिन उनके घर पर कुछ नौजवान आए थे, जो उनकी माता पूनम पुंडीर से उनको घर से बाहर बुलवाना चाह रहे थे. मां के मना करने पर उन्होंने उनके परिवार को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी. जिसे लेकर उन्होंने पटेल नगर थानाध्यक्ष से शिकायत की. साथ ही नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुंडीर ने कहा कि उन्हें लगातार फोन पर जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. जिससे उनका पूरा परिवार खौफ में हैं. उन्होंने ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि उनके घर पर आए युवकों ने उनके परिजनों के साथ अभद्रता की. जब यह घटना हुई, उस दौरान वो घर पर नहीं थे. यदि घर पर रहते तो उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी. वहीं, उन्होंने खुद को आप पार्टी का सच्चा कार्यकर्ता भी बताया है.

Last Updated : Feb 19, 2022, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.