देहरादूनः लॉकडाउन के चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. ऐसे में उच्च शिक्षा से जुड़े संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है. ऑनलाइन पढ़ाई के जरिए छात्रों के सिलेबस को पूरा करने की कोशिश किया जा रहा है. इतना ही नहीं अभी तक उच्च शिक्षा संस्थानों के सिलेबस में से 80 फीसदी सिलेबस कंप्लीट भी हो गया है. जबकि, सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को 7 जून तक का समय दिया गया है, जिससे सभी सिलेबस को पूरा किया जा सके. साथ ही नए क्लासेस 1 सितंबर 2020 से शुरू होंगे.
गौर हो कि इस समय उच्च शिक्षण संस्थानों में एग्जाम की प्रक्रिया शुरू हो जाती थी, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से सभी शिक्षण संस्थानों को 25 मार्च से बंद रखने के निर्देश जारी किए गए थे. जिसके चलते उच्च शिक्षण संस्थानों के सिलेबस भी पूरे नहीं हो पाए हैं. ऐसे में राज्य सरकार, सिलेबस को पूरा करने के लिए 7 जून तक का समय सभी उच्च शिक्षण संस्थान को दिया है.
ये भी पढ़ेंः राजकीय महाविद्यालयों में ई-लर्निंग प्रणाली पर जोर, डिजिटल लॉकर के जरिए छात्रों को मिलेगी डिग्री
वहीं, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद वर्धन ने बताया कि अभी तक उच्च शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से करीब 80 फीसदी तक सिलेबस पूरा हो गया है और 7 जून तक 100 फीसदी सिलेबस पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की स्थिति ऐसे ही बरकरार रहती है तो 1 जुलाई से उच्च शिक्षण संस्थानों में परीक्षा कराई जाएंगी.