ETV Bharat / state

चक्रवात 'तौकते' का उत्तराखंड पर असर, कई जिलों में बारिश, दो दिनों का RED ALERT

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से 19 और 20 मई रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के कई स्थानों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी होने की संभावना है.

author img

By

Published : May 19, 2021, 4:24 PM IST

Updated : May 19, 2021, 8:50 PM IST

झमाझम बारिश शुरू
झमाझम बारिश शुरू

देहरादून/मसूरी/हरिद्वार: चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश में 2 दिनों का रेड अलर्ट जारी किया है. जिसका असर अब देहरादून, मसूरी और हरिद्वार में दिखने लगा है. देहरादून, मसूरी और हरिद्वार में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है. साथ ही झमाझम से बारिश से तापमान में 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा रही है.

चक्रवात 'तौकते' का उत्तराखंड पर असर.

बता दें कि राजधानी देहरादून में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए थे. वहीं, दोपहर बाद से ही हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू हो गया. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिला है.

मौसम विज्ञान केंद्र ने 19 और 20 मई के लिए प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक तौकते तूफान का लैंडफॉल शुरू हो चुका है, लेकिन इसके असर से प्रदेश के अनेक पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भी आज तेज बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में RED ALERT, बारिश और बर्फबारी की संभावना

वहीं, इस दौरान प्रदेश के कुछ मैदानी इलाकों में 40- 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है. ऐसे में लोगों को घरों से बाहर निकलते समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 20 मई को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. कुछ पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़कों के अवरुद्ध होने, नदी-नालों का प्रवाह अचानक बढ़ने के कारण निचले इलाकों में जलभराव के लिए लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है. राज्य के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार की भी आशंका है.

तौकते पड़ा कमजोर

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने के साथ ही चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ रहा है. हालांकि, तौकते के असर के कारण मौसम में बदलाव रहा और राजधानी देहरादून में बुधवार को दिनभर बारिश होती रही. लगातार बारिश के चलते दून का तापमान पिछले 24 घंटों में 13 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. बुधवार को दून का अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दस डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था.

हरिद्वार-मसूरी में भी मौसम से बदली करवट
वहीं, हरिद्वार में भी मौसम ने करवट बदली है. सुबह से ही हरिद्वार में बारिश हो रही है और आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. बारिश से जहां एक तरफ मौसम सुहाना हो गया है, वहीं दूसरी तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मसूरी में भी एक बार मौसम ने करवट बदली है. सुबह से ही घने बादल छाये रहे व हल्की रिमझिम रिमझिम बारिश होती रही, जिसके कारण मौसम खासा ठंडा हो गया है. लोगों को गर्म कपड़ों और आग का सहारे दिन काटना पड़ रहा है.

देहरादून/मसूरी/हरिद्वार: चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश में 2 दिनों का रेड अलर्ट जारी किया है. जिसका असर अब देहरादून, मसूरी और हरिद्वार में दिखने लगा है. देहरादून, मसूरी और हरिद्वार में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है. साथ ही झमाझम से बारिश से तापमान में 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा रही है.

चक्रवात 'तौकते' का उत्तराखंड पर असर.

बता दें कि राजधानी देहरादून में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए थे. वहीं, दोपहर बाद से ही हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू हो गया. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिला है.

मौसम विज्ञान केंद्र ने 19 और 20 मई के लिए प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक तौकते तूफान का लैंडफॉल शुरू हो चुका है, लेकिन इसके असर से प्रदेश के अनेक पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भी आज तेज बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में RED ALERT, बारिश और बर्फबारी की संभावना

वहीं, इस दौरान प्रदेश के कुछ मैदानी इलाकों में 40- 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है. ऐसे में लोगों को घरों से बाहर निकलते समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 20 मई को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. कुछ पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़कों के अवरुद्ध होने, नदी-नालों का प्रवाह अचानक बढ़ने के कारण निचले इलाकों में जलभराव के लिए लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है. राज्य के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार की भी आशंका है.

तौकते पड़ा कमजोर

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने के साथ ही चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ रहा है. हालांकि, तौकते के असर के कारण मौसम में बदलाव रहा और राजधानी देहरादून में बुधवार को दिनभर बारिश होती रही. लगातार बारिश के चलते दून का तापमान पिछले 24 घंटों में 13 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. बुधवार को दून का अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दस डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था.

हरिद्वार-मसूरी में भी मौसम से बदली करवट
वहीं, हरिद्वार में भी मौसम ने करवट बदली है. सुबह से ही हरिद्वार में बारिश हो रही है और आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. बारिश से जहां एक तरफ मौसम सुहाना हो गया है, वहीं दूसरी तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मसूरी में भी एक बार मौसम ने करवट बदली है. सुबह से ही घने बादल छाये रहे व हल्की रिमझिम रिमझिम बारिश होती रही, जिसके कारण मौसम खासा ठंडा हो गया है. लोगों को गर्म कपड़ों और आग का सहारे दिन काटना पड़ रहा है.
Last Updated : May 19, 2021, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.