देहरादून: उत्तराखंड में मानसून सीजन आधिकारिक रूप से 15 जुलाई से 15 सितंबर तक ही माना जाता है. लेकिन, नैनीताल और रुद्रप्रयाग जनपद समेत प्रदेश के अन्य पहाड़ी जनपदों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे मानसून सीजन में 22 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. वहीं, जनपद पौड़ी में पिछले दो दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है. जिसके चलते जिले में करीब 11 सड़कें बंद हैं. ऐसे में यहां लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है.
उत्तराखंड राज्य में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तो वहीं, मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड राज्य में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश (Three days of rain in Uttarakhand) की संभावना है, जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश में कुमाऊं रीजन के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है, जिसके तहत जहा आज रविवार को प्रदेश भर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. तो वहीं, अगले दो दिन प्रदेश के तमाम हिस्सों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ें- नैनीताल में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र, अलर्ट पर क्विक रिस्पॉन्स टीमें
केदारनाथ धाम में बारिश से बढ़ी ठंड: हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण इस बार पहाड़ों में ठंड ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है. यहां अक्टूबर महीने में ही लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. अगर केदारनाथ धाम की बात करें तो केदारनाथ धाम की पहाड़ियों पर जमकर बर्फबारी हुई है, जबकि केदारनाथ धाम क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है.
नैनीताल जिले में मूसलाधार बारिश जारी है, जिसे देखते हुए आपदा प्रबंधन और पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीमों को अलर्ट रहने को कहा गया है. बारिश के अलर्ट को देखते हुए नैनीताल जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कल के लिए अवकाश घोषित किया गया है. हल्द्वानी में भी पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश जारी है.
पौड़ी जिले में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें: जिला मुख्यालय पौड़ी में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बरसात से जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया है. ग्रामीण क्षेत्रों की लाइफलाइन कहे जानी वाली विभिन्न क्षेत्रों में 11 सड़कों पर आज यातायात ठप रहा. आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को मुख्य जिला मार्ग चिल्लरखाल-सिगड्ड़ी-कोटद्वार- पाखरौ, अन्य जिला मार्ग के तहत डाडामंडी-द्वारीखाल, थलीसैंण-बूंगीधार-देघाट- मर्चुला, बिरसीणीखाल-कोटा- सिल्सू, कोडियाला-व्यासघाट, स्वीत गहड़ मोटर मार्ग सहित 11 सड़कें बंद रहीं. मोटर मार्गो के बंद होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मार्गों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग के विभिन्न डिवीजन जुटे हुए हैं.