देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया था. शाम से ही राजधानी देहरादून में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला रहा. राजधानी के कई इलाकों में अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया. जिससे तापमान लुढ़क कर 22 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.
पढ़ें:लॉकडाउन के बीच अलर्ट पर वन विभाग, फायर सीजन को लेकर तैयारी पूरी
गौरतलब है कि सिर्फ राजधानी देहरादून ही नहीं प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भी आज सुबह से ही बादल छाए रहे. विशेषकर बात प्रदेश के पर्वतीय जनपदों की करें तो पर्वतीय जनपदों में भी आज कहीं-कहीं हुई बारिश की वजह से तापमान काफी नीचे आ चुका है. जिसकी वजह से एक बार फिर लोग ठंड का एहसास कर रहे हैं.