ETV Bharat / state

अस्पतालों को वक्त पर दर्ज करानी होंगी कोविड-19 डेथ, नहीं तो होगी कार्रवाई

author img

By

Published : May 24, 2021, 12:44 PM IST

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से मौतों के आंकड़े देरी से दर्ज कराने के मामले पर स्वास्थ्य सचिव ने अस्पतालों को चेतावनी दी है. स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि ऐसे अस्पतालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

dehradun
देहरादून

देहरादूनः उत्तराखंड में निजी अस्पतालों की तरफ से संक्रमितों के मौत के मामलों को देरी से दर्ज कराने पर शासन ने सख्त रुख अपनाया है. सचिव स्वास्थ्य ने एक बार फिर ऐसे अस्पताल प्रबंधकों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है.

उत्तराखंड में 400 से ज्यादा मरीजों की मौत पुराने आंकड़ों के आधार पर दिखाई गई है. हैरानी की बात यह है कि इसमें ज्यादातर मौतें हरिद्वार और देहरादून जिलों के अस्पतालों की हैं. खास बात ये भी है कि इस मामले पर एक निजी अस्पताल को नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी कई निजी अस्पतालों से भी पुराने मौत के आंकड़ों को देरी से दर्ज करवाया गया है.

ये भी पढ़ेंः भारत बायोटेक ने कहा- बच्चों के लिए कोवैक्सीन का जून में शूरू होगा ट्रायल

यह स्थिति तब है, जब शासन की तरफ से इस मामले पर आदेश जारी करते हुए ऐसे अस्पतालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तक की बात कही जा चुकी है. लेकिन बावजूद इसके निजी अस्पताल लापरवाही बरत रहे हैं.

ऐसे में अब एक बार फिर सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने दो टूक निजी अस्पतालों को चेतावनी दी है, कि यदि मौत के आंकड़ों की जानकारी उसी दिन स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी गई, तो अस्पताल पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

देहरादूनः उत्तराखंड में निजी अस्पतालों की तरफ से संक्रमितों के मौत के मामलों को देरी से दर्ज कराने पर शासन ने सख्त रुख अपनाया है. सचिव स्वास्थ्य ने एक बार फिर ऐसे अस्पताल प्रबंधकों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है.

उत्तराखंड में 400 से ज्यादा मरीजों की मौत पुराने आंकड़ों के आधार पर दिखाई गई है. हैरानी की बात यह है कि इसमें ज्यादातर मौतें हरिद्वार और देहरादून जिलों के अस्पतालों की हैं. खास बात ये भी है कि इस मामले पर एक निजी अस्पताल को नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी कई निजी अस्पतालों से भी पुराने मौत के आंकड़ों को देरी से दर्ज करवाया गया है.

ये भी पढ़ेंः भारत बायोटेक ने कहा- बच्चों के लिए कोवैक्सीन का जून में शूरू होगा ट्रायल

यह स्थिति तब है, जब शासन की तरफ से इस मामले पर आदेश जारी करते हुए ऐसे अस्पतालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तक की बात कही जा चुकी है. लेकिन बावजूद इसके निजी अस्पताल लापरवाही बरत रहे हैं.

ऐसे में अब एक बार फिर सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने दो टूक निजी अस्पतालों को चेतावनी दी है, कि यदि मौत के आंकड़ों की जानकारी उसी दिन स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी गई, तो अस्पताल पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.