मसूरी: कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग कई प्राइवेट अस्पतालों और होटलों का अधिग्रहण कर रहा है, जहां आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाए जा रहे हैं. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग मसूरी में गढ़वाल मंडल विकास निगम के 62 बेड के गढ़वाल टैरेस होटल को अधिग्रहण करने की तैयारी कर रहा है.
सोमवार को मसूरी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के डॉक्टर प्रदीप राणा और डॉक्टर वीरेंद्र पांति ने गढ़वाल टैरेस होटल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने होटल के स्टाफ व प्रबंध समिति को शासन से मिले निर्देशों और कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी.
पढ़ें- देहरादून: सैन्यकर्मी पाया गया कोरोना संक्रमित, 24 लोगों को किया क्वारंटाइन
डॉ. प्रदीप राणा ने कहा कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत उच्च अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मसूरी के गढ़वाल टैरेस होटल में आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाया जाएगा.
कोरोना वायरस के महामारी घोषित होने के बाद प्रदेश सरकार इसकी रोकथाम को लेकर गंभीर है. इसीलिए सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है. इसी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में क्वॉरेंटाइन व आइसोलेशन वार्ड के साथ व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों को बढ़ाया जा रहा है, इसके अलावा प्रशिक्षित कर्मचारियों और रैपिड रिस्पांस टीम को भी मजबूत किया जा रहा है.