ETV Bharat / state

धन सिंह रावत के बारिश कंट्रोल ऐप पर हरदा का तंज, मिलना चाहिए भारत रत्न

आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के बारिश कंट्रोल ऐप वाले बयान पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने तंज कसा है. हरीश रावत ने सीएम धामी से मंत्री धन सिंह को भारत रत्न दिलवाने की बात कही है.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 8:31 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 9:20 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बोल रहे हैं कि कि ऐसा ऐप तैयार हो चुका है जो बारिश को कंट्रोल कर सकता है. इस ऐप को मंगवाने के लिए वे भारत सरकार की भी मदद मांगेंगे. आपदा प्रबंधन मंत्री के इस बयान पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तंज कसा है.

उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का एक बेतुका बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि ऐसा ऐप तैयार हो चुका है जो बारिश को कंट्रोल कर सकता है. इस ऐप को मंगवाने के लिए वे भारत सरकार की भी मदद मांगेंगे. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद लोग आपदा मंत्री धन रावत की जमकर चुटकी ले रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः VIDEO वायरलः आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह को मिली 'ऐप शक्ति', बारिश को कर लेंगे काबू!

इसी के तहत उत्तराखंड के पूर्व सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने मंत्री धन सिंह रावत पर ट्वीट करते हुए तंज कसा है. हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि

"धन सिंह रावत का फेसबुक लाइव स्टेटमेंट देखने को मिला. उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश कम होती है कुछ में ज्यादा होती है, कहीं आगे होती है, कहीं पीछे होती है. उत्तराखंड के कष्ट तो मिट ही जाएंगे, मगर धन सिंह जी जिस ऐप को भारत सरकार को दिखाने जा रहे हैं, उसके जरिये अब देश के भी बारिश के अनिश्चित रहने के कारण जो कष्ट/चुनौतियां आती हैं. देश किसानों के सामने अब उसका भी निदान निकल गया है, तो धन सिंह रावत को पुष्कर सिंह धामी को चाहिये कि उनका नाम भारत रत्न के लिए प्रस्तावित कर दें"

बता दें कि उत्तराखंड में मॉनसून चरम पर है. ऐसे में जमकर बारिश हो रही है. जिससे जन-जीवन प्रभावित हो रहा है. पिथौरागढ़ के धारचूला तहसील अंतर्गत जुम्मा गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है. जुम्मा गांव के जामुनी तोक में 5 और सिरौउड़यार तोक में 2 आवासीय भवन भी जमींदोज हो गए. मलबे में दबने वालों में 3 बच्चियां और 4 महिलाएं शामिल हैं.

देहरादूनः उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बोल रहे हैं कि कि ऐसा ऐप तैयार हो चुका है जो बारिश को कंट्रोल कर सकता है. इस ऐप को मंगवाने के लिए वे भारत सरकार की भी मदद मांगेंगे. आपदा प्रबंधन मंत्री के इस बयान पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तंज कसा है.

उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का एक बेतुका बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि ऐसा ऐप तैयार हो चुका है जो बारिश को कंट्रोल कर सकता है. इस ऐप को मंगवाने के लिए वे भारत सरकार की भी मदद मांगेंगे. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद लोग आपदा मंत्री धन रावत की जमकर चुटकी ले रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः VIDEO वायरलः आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह को मिली 'ऐप शक्ति', बारिश को कर लेंगे काबू!

इसी के तहत उत्तराखंड के पूर्व सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने मंत्री धन सिंह रावत पर ट्वीट करते हुए तंज कसा है. हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि

"धन सिंह रावत का फेसबुक लाइव स्टेटमेंट देखने को मिला. उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश कम होती है कुछ में ज्यादा होती है, कहीं आगे होती है, कहीं पीछे होती है. उत्तराखंड के कष्ट तो मिट ही जाएंगे, मगर धन सिंह जी जिस ऐप को भारत सरकार को दिखाने जा रहे हैं, उसके जरिये अब देश के भी बारिश के अनिश्चित रहने के कारण जो कष्ट/चुनौतियां आती हैं. देश किसानों के सामने अब उसका भी निदान निकल गया है, तो धन सिंह रावत को पुष्कर सिंह धामी को चाहिये कि उनका नाम भारत रत्न के लिए प्रस्तावित कर दें"

बता दें कि उत्तराखंड में मॉनसून चरम पर है. ऐसे में जमकर बारिश हो रही है. जिससे जन-जीवन प्रभावित हो रहा है. पिथौरागढ़ के धारचूला तहसील अंतर्गत जुम्मा गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है. जुम्मा गांव के जामुनी तोक में 5 और सिरौउड़यार तोक में 2 आवासीय भवन भी जमींदोज हो गए. मलबे में दबने वालों में 3 बच्चियां और 4 महिलाएं शामिल हैं.

Last Updated : Aug 30, 2021, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.