देहरादून: 2016 में तत्कालीन हरीश रावत की सरकार को गिराने वाले पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पर हरीश रावत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि विजय बहुगुणा उनके पुराने सहयोगी, लेकिन वे दिशा भ्रमित सहयोगी हैं. विजय बहुगुणा इन दिनों बेरोजगार हैं. इसीलिए बीजेपी ने उन्हें कांग्रेसियों के मूल के नेताओं को मनाने के लिए देहरादून भेजा है.
हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में विजय बहुगुणा का सिर्फ एक ही दर्द था कि उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा गया. वैसे उन्हें बीजेपी ने भी राज्यसभा में नहीं भेजा. ऐसे में कहीं वे अब आप (आम आदमी पार्टी) में तो एट्री करने नहीं जा रहे हैं. कांग्रेस तो शायद उनको अब लेगी नहीं.
पढ़ें- दलबदल की अटकलों के बीच विजय बहुगुणा की एंट्री, डैमेज कंट्रोल के लिए 'बागियों' से मिले
हरीश रावत ने कहा कि विजय बहुगुणा इन दिनों बेरोजगार चल रहे थे. अब बीजेपी ने उन्हें कांग्रेसियों के मूल के नेताओं को मनाने के लिए भेजा है. इससे बहुगुणा को भी रोजगार मिल गया है. वहीं हरीश रावत ने विजय बहुगुणा को सलाह दी है कि वे उनके चुनाव लड़ने को लेकर चिंता न करें.
हरीश रावत ने कहा कि अगर विजय बहुगुणा उनके चुनाव लड़ने को लेकर चिंतित हैं तो इससे पता चलता है कि मोदी लहर पर विजय बहुगुणा को भरोसा नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के अंदर आने वाले समय में बड़ी टूट की भविष्यवाणी सच भी साबित हो सकती है. बीजेपी की उत्तराखंड में आज जो गत हुई है, भविष्य में इससे बुरी गत होगी वह निश्चित है. इसीलिए विजय बहुगुणा का उधर रहना उनके लिए शुभ है.
पढ़ें- अब दलित चेहरे का क्या होगा? हरीश रावत ने बाबा केदार से मांगा खुद को CM बनाने का आशीर्वाद
इतना ही हरीश रावत ने तो यहां तक कह दिया है कि विजय बहुगुणा के दल-बदल के कुकर्म के कारण बीजेपी 2022 में सत्ता से बाहर जा रही है. अगले साल कांग्रेस जीत रही है ये पक्का लग रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के लिए जीत का वातावरण बन रहा है.