देहरादून: LOCKDOWN 3.0 में शराब की दुकानों के खुलते ही लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. हर कोई शराब-बीयर की बोतलें लेने के परेशान हैं. इन दुकानों के पास सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने शराब की दुकानों के बाहर लंबी लाइनों पर चिंता जाहिर की और इसे प्रदेश के लिए एक विस्फोटक स्थिति करार दिया.
हरक सिंह रावत का कहना है कि यह स्थिति पूरे प्रदेश के लिए चिंताजनक है. एक तरफ सरकार कोरोना को रोकने के लिए प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी तरफ लोग शराब के लिए घंटों लाइनों में खड़े रहते हैं. जो विस्फोटक स्थिति का संकेत हैं ऐसे में गुरुवार को होने वाली बैठक में मुद्दे को जरूर उठाएंगे.
ये भी पढ़ें: दारमा घाटी के लिए माइग्रेशन करने वाले ग्रामीण परेशान, ग्लेशियर टूटने से नागलिंग-दुग्तु मार्ग बंद
हरक सिंह रावत ने बताया कि 2 दिन पहले किसी काम से जॉलीग्रांट जा रहे थे. तब उन्होंने शराब की दुकानों के बाहर 1 से 2 किलोमीटर लंबी कतारों को देखा. जो हैरान करने वाला नजारा था. यह नजारा मुझे यह सोचने पर मजबूर किया कि महज राजस्व की खातिर लोगों की जान को खतरे में डाल देना कहां तक सही है.