ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव: विजय बहुगुणा पर हरक ने काटी कन्नी, सुबोध ने किया समर्थन

author img

By

Published : Oct 14, 2020, 7:21 PM IST

उत्तराखंड की राज्यसभा सीट पर चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. नौ नवंबर को इस सीट पर मतदान होना है. इस बार विजय बहुगुणा दावेवार माने जा रहे हैं. उनके दावेदारी पर हरक सिंह रावत दूरी बनाते नजर आए. जबकि, सुबोध उनियाल समर्थन देते दिखे हैं.

rajya sabha election
हरक सिंह रावत और सुबोध उनियाल

देहरादूनः उत्तराखंड कोटे से कांग्रेस के मौजूदा राज्यसभा सांसद राजबब्बर का कार्यकाल आगामी 25 नवंबर को पूरा हो रहा है. वहीं, इस राज्यसभा सीट पर चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है. राज्यसभा सीट को लेकर बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने अपनी जोर आजमाइश शुरू कर दी है, लेकिन राज्यसभा सीट के लिए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. जहां एक ओर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, विजय बहुगुणा के प्रबल दावेदार होने के सवाल पर कन्नी काटते नजर आए तो वहीं, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विजय बहुगुणा के नाम पर समर्थन किया है.

गौर हो कि उत्तराखंड के हिस्से में राज्यसभा की कुल तीन सीटें हैं. इनमें से फिलहाल दो कांग्रेस और एक बीजेपी के पास है. कांग्रेस से अभिनेता राजबब्बर और प्रदीप टम्टा राज्यसभा के सांसद हैं, जबकि बीजेपी से पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी है. दरअसल, साल 2015 में कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य मनोरमा डोबरियाल शर्मा के निधन के कारण खाली हुई सीट से राजबब्बर राज्यसभा पहुंचे थे. मनोरमा डोबरियाल शर्मा नवंबर 2014 में राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुईं थीं तो वहीं, अब 25 नवंबर को कांग्रेस से राज्यसभा सांसद राजबब्बर का कार्यकाल खत्म हो रहा है.

विजय बहुगुणा के दावेदारी पर कैबिनेट मंत्रियों की प्रतिक्रिया.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड राज्यसभा चुनाव: जानिए कौन बनेगा FACE, किन दिग्गजों के बीच लगी है रेस

वहीं, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि इस मामले पर मुख्य रूप से पार्टी हाईकमान को निर्णय लेना है. हालांकि, वो पार्टी के सिर्फ एक कार्यकर्ता हैं. लिहाजा, पार्टी जो भी निर्णय लेगी, वो अच्छा निर्णय लेगी. उधर, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि चुनाव हर 6 साल में होता रहता है.

इसी क्रम में राज्यसभा की एक सीट खाली हो रही है, जिस पर चुनाव होना है. चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. ऐसे में प्रत्याशी कौन होगा? इस पर हाईकमान निर्णय लेगा. साथ ही बताया कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा उचित कैंडिडेट हैं. जो राज्य के हितों के लिए लड़ाई लड़ने का काम करते हैं.

देहरादूनः उत्तराखंड कोटे से कांग्रेस के मौजूदा राज्यसभा सांसद राजबब्बर का कार्यकाल आगामी 25 नवंबर को पूरा हो रहा है. वहीं, इस राज्यसभा सीट पर चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है. राज्यसभा सीट को लेकर बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने अपनी जोर आजमाइश शुरू कर दी है, लेकिन राज्यसभा सीट के लिए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. जहां एक ओर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, विजय बहुगुणा के प्रबल दावेदार होने के सवाल पर कन्नी काटते नजर आए तो वहीं, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विजय बहुगुणा के नाम पर समर्थन किया है.

गौर हो कि उत्तराखंड के हिस्से में राज्यसभा की कुल तीन सीटें हैं. इनमें से फिलहाल दो कांग्रेस और एक बीजेपी के पास है. कांग्रेस से अभिनेता राजबब्बर और प्रदीप टम्टा राज्यसभा के सांसद हैं, जबकि बीजेपी से पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी है. दरअसल, साल 2015 में कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य मनोरमा डोबरियाल शर्मा के निधन के कारण खाली हुई सीट से राजबब्बर राज्यसभा पहुंचे थे. मनोरमा डोबरियाल शर्मा नवंबर 2014 में राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुईं थीं तो वहीं, अब 25 नवंबर को कांग्रेस से राज्यसभा सांसद राजबब्बर का कार्यकाल खत्म हो रहा है.

विजय बहुगुणा के दावेदारी पर कैबिनेट मंत्रियों की प्रतिक्रिया.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड राज्यसभा चुनाव: जानिए कौन बनेगा FACE, किन दिग्गजों के बीच लगी है रेस

वहीं, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि इस मामले पर मुख्य रूप से पार्टी हाईकमान को निर्णय लेना है. हालांकि, वो पार्टी के सिर्फ एक कार्यकर्ता हैं. लिहाजा, पार्टी जो भी निर्णय लेगी, वो अच्छा निर्णय लेगी. उधर, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि चुनाव हर 6 साल में होता रहता है.

इसी क्रम में राज्यसभा की एक सीट खाली हो रही है, जिस पर चुनाव होना है. चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. ऐसे में प्रत्याशी कौन होगा? इस पर हाईकमान निर्णय लेगा. साथ ही बताया कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा उचित कैंडिडेट हैं. जो राज्य के हितों के लिए लड़ाई लड़ने का काम करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.