ETV Bharat / state

उत्तराखंडः मेहरबान हुए बदरा, रिकॉर्ड गर्मी से मिली राहत, जानिए कैसा रहेगा मौसम

author img

By

Published : Jun 12, 2019, 11:31 AM IST

Updated : Jun 12, 2019, 6:36 PM IST

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं, लेकिन गर्मी का यह दौर 17 जून तक जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.

uttarakhand

हल्द्वानी: उत्तराखंड में बुधवार सुबह को हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं आंधी-तूफान ने कई शहरों में अपना कहर भी बरपाया. हल्द्वानी में सुबह 5 बजे तेज हवाओं और बिजली की कड़क के साथ झमाझमा बरिश हुई. वहीं आंधी-तूफान से कई पेड़ भी धराशाई हो गए. इसके अलावा कई जगहों पर विघुत तार और पोल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिसके चलते पूरे शहर की विद्युत आपूर्ति भी बाधित है.

पढ़ें- बेरीनाग में ग्राम और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में अफसर नहीं दे पाए किसी भी सवाल का जवाब

हल्द्वानी के साथ देहरादून, रुद्रपुर और पिथौरागढ़ सहित अधिकतर इलाकों में सुबह करीब एक घंटे तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई. मौसम में अचानक आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज गई की गई है. मैदानी इलाकों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. बाहर से आए पर्यटकों ने इसका पूरा लुत्फ उठाया. इससे लोगों ने भी राहत महसूस की.

uttarakhand
मौसम विभाग का अलर्ट

मंगलवार देर रात हुई बारिश के चलते राजधानी देहरादून का तापमान भी 39 से लुढ़क कर 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. बुधवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. प्रदेश के अन्य हिस्सों के तापमान में भी 5 से 6 डिग्री की गिरवाट देखी जा सकती है.

वहीं, कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में देर रात से तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है, जिससे लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. साथ ही जंगलों में लगी आग के बुझने से वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है.

पढ़ें- किसानों ने बिजली विभाग पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, कहा- टारगेट कर किया जा रहा परेशान

काशीपुर में भी देर रात मौसम का मिजाज बदल गया. गरज के साथ रुक रुक कर हो रही बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली. वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. देश-विदेश से मसूरी आ पर्यटक सुहावने मौसम का ले खूब मजा ले रहे हैं.

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं, लेकिन गर्मी का यह दौर 17 जून तक जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.

हल्द्वानी: उत्तराखंड में बुधवार सुबह को हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं आंधी-तूफान ने कई शहरों में अपना कहर भी बरपाया. हल्द्वानी में सुबह 5 बजे तेज हवाओं और बिजली की कड़क के साथ झमाझमा बरिश हुई. वहीं आंधी-तूफान से कई पेड़ भी धराशाई हो गए. इसके अलावा कई जगहों पर विघुत तार और पोल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिसके चलते पूरे शहर की विद्युत आपूर्ति भी बाधित है.

पढ़ें- बेरीनाग में ग्राम और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में अफसर नहीं दे पाए किसी भी सवाल का जवाब

हल्द्वानी के साथ देहरादून, रुद्रपुर और पिथौरागढ़ सहित अधिकतर इलाकों में सुबह करीब एक घंटे तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई. मौसम में अचानक आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज गई की गई है. मैदानी इलाकों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. बाहर से आए पर्यटकों ने इसका पूरा लुत्फ उठाया. इससे लोगों ने भी राहत महसूस की.

uttarakhand
मौसम विभाग का अलर्ट

मंगलवार देर रात हुई बारिश के चलते राजधानी देहरादून का तापमान भी 39 से लुढ़क कर 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. बुधवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. प्रदेश के अन्य हिस्सों के तापमान में भी 5 से 6 डिग्री की गिरवाट देखी जा सकती है.

वहीं, कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में देर रात से तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है, जिससे लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. साथ ही जंगलों में लगी आग के बुझने से वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है.

पढ़ें- किसानों ने बिजली विभाग पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, कहा- टारगेट कर किया जा रहा परेशान

काशीपुर में भी देर रात मौसम का मिजाज बदल गया. गरज के साथ रुक रुक कर हो रही बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली. वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. देश-विदेश से मसूरी आ पर्यटक सुहावने मौसम का ले खूब मजा ले रहे हैं.

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं, लेकिन गर्मी का यह दौर 17 जून तक जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.

Intro:सलग -तेज हवाओं के साथ बरसात मौसम हुआ खुशनुमा।
रिपोर्टर भावनाथ पंडित हल्द्वानी।
एंकर- उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदला है हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में देर सुबह करीब 5:00 बजे तेज हवाओं और बिजली की कड़क के साथ झमाझम बरसात हुई जिससे चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिला। तो वही आंधी तूफान क्यों चलते कई जगह पेड़ धराशाई हो गए हैं। विद्युत तार और विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसके चलते विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई है। फिलहाल अभी भी मौसम खराब है और खुशनुमा बना हुआ है।


Body:चिलचिलाती गर्मी के साथ हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार देर सुबह 5:00 बजे के करीब मौसम ने एक बार फिर करवट बदला काले बादल और आसमानी बिजली की गड़गड़ाहट के बीच तेज आंधी आई जिसके बाद जमकर बरसात हुई। करीब आधे घंटे तक हुई बरसात और आंधी के चलते मौसम के तापमान में काफी गिरावट देखने को मिला है। तेज आंधी के चलते जगह-जगह पेड़ धराशाई हो गए जबकि विद्युत पोल और विद्युत तार भी क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसके चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति हो गई है। तेजा हवा और बरसात के चलते वाहनों की रफ्तार भी थम गई सड़क पर चलने वाले वाहन जगह-जगह खड़े हो गए।



Conclusion:बरसात से मौसम खुशनुमा हुआ है तो अभी भी मौसम खराब है। रुक-रुक कर हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हैं। आंधी के चलते जहां आम और लीची के बागवानी को नुकसान पहुंचा है तो वही बरसात से किसानों को भी राहत मिला है क्योंकि कई जगह पर किसानों के फसल सूखने की कगार पर थे।

विजुअल मोजो से उठाएं
Last Updated : Jun 12, 2019, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.