ETV Bharat / state

राज्य कर कर्मचारियों और व्यापारियों को बताई गई GST की बारीकियां, सरल शब्दों में समझाए नियम

author img

By

Published : Mar 1, 2019, 8:11 PM IST

जीएसटी को समझाने के लिए आयोजित की गई वर्कशॉप. दूर की गई अधिकारियों और व्यापारियों की कई समस्या.

राज्य कर कर्मचारियों और व्यापारियों को बताई गई GST की बारीकियांराज्य कर कर्मचारियों और व्यापारियों को बताई गई GST की बारीकियां

देहरादून: देशभर में जीएसटी लागू होने के बाद लगातार इसको लेकर अलग-अलग भ्रांतियां सामने आती रहती हैं. इसको देखते हुए शुक्रवार को उत्तराखंड वित्त विभाग व केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों के नेतृत्व में जीएसटी से जुड़े एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें जीएसटी से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी बातों के बारे में राज्य कर विभाग के कर्मचारियों को जानकारी दी गई.

सेमिनार में राज्य कर कर्मचारियों द्वारा पूछे गए कई सवालों का जवाब केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों ने दिया. इस दौरान केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों ने अहम जानकारियों को सरल और सहज तरीके से समझाने की कोशिश की.

जानकारी देते अधिकारी

केंद्रीय जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर अमित गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार की कोशिश है कि लगातार जीएसटी को सरल बनाकर आम व्यापारी तक पहुंचाया जाए. इसके लिए लगातार प्रयास चल रहे हैं. जीएसटी से सभी कारोबारी जुड़े इसलिए जीएसटी की बारीकियों को समझना काफी जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस तरह के सेमिनार के जरिए संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को जीएसटी को लेकर हो रही गलतियों से भी अवगत कराया जा रहा है. साथ ही सुधार के तरीके भी बताये जा रहे हैं.

वहीं उत्तराखंड वित्त सचिव अमित नेगी ने बताया कि जीएसटी को लेकर विभाग व व्यापारियों के बीच आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि राज्य में लगभग 70 फीसदी कर के रूप में आने वाले जीएसटी राजस्व के बारे में प्रदेशभर के कर अधिकारी व कर्मचारियों को सेमिनार में जानकारी दी गई.

देहरादून: देशभर में जीएसटी लागू होने के बाद लगातार इसको लेकर अलग-अलग भ्रांतियां सामने आती रहती हैं. इसको देखते हुए शुक्रवार को उत्तराखंड वित्त विभाग व केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों के नेतृत्व में जीएसटी से जुड़े एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें जीएसटी से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी बातों के बारे में राज्य कर विभाग के कर्मचारियों को जानकारी दी गई.

सेमिनार में राज्य कर कर्मचारियों द्वारा पूछे गए कई सवालों का जवाब केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों ने दिया. इस दौरान केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों ने अहम जानकारियों को सरल और सहज तरीके से समझाने की कोशिश की.

जानकारी देते अधिकारी

केंद्रीय जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर अमित गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार की कोशिश है कि लगातार जीएसटी को सरल बनाकर आम व्यापारी तक पहुंचाया जाए. इसके लिए लगातार प्रयास चल रहे हैं. जीएसटी से सभी कारोबारी जुड़े इसलिए जीएसटी की बारीकियों को समझना काफी जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस तरह के सेमिनार के जरिए संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को जीएसटी को लेकर हो रही गलतियों से भी अवगत कराया जा रहा है. साथ ही सुधार के तरीके भी बताये जा रहे हैं.

वहीं उत्तराखंड वित्त सचिव अमित नेगी ने बताया कि जीएसटी को लेकर विभाग व व्यापारियों के बीच आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि राज्य में लगभग 70 फीसदी कर के रूप में आने वाले जीएसटी राजस्व के बारे में प्रदेशभर के कर अधिकारी व कर्मचारियों को सेमिनार में जानकारी दी गई.

Intro:देहरादून देशभर में जीएसटी के रूप में एक समान कर लागू होने के बाद लगातार जीएसटी को लेकर अलग अलग की भ्रांतियां समय-समय पर सामने आती रहती है इसी के दृष्टिगत शुक्रवार उत्तराखंड वित्त विभाग व केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों के नेतृत्व में जीएसटी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में जीएसटी से जुड़े हर तरह के छोटे बड़े विषय को लेकर राज्य कर विभाग के कर्मचारियों को महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया। इस दौरान राज्य कर कर्मचारियों द्वारा कई तरह के पूछे गए बारीक सवालों का जवाब भी केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों द्वारा सरलता से दिया गया।
राज्य वित्त विभाग के सामने जीएसटी कार्यक्षेत्र से जुड़ी अगल अलग समस्याओं का निदान भी इस वर्कशॉप में निकालने का प्रयास किया गया। इस दौरान केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों ने अपनी अहम जानकारियों के जरिये जीएसटी को सरल व सहज तरीके से समझने के बारे में राज्य कर कर्मचारियों को मद्दत की।


Body:उत्तराखंड राज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी के परिपेक्ष में महत्वपूर्ण जानकारियों को लेकर आयोजित सेमिनार में शामिल हुए कर विभागीय कर्मचारियों को मुख्य तौर पर इस विषय पर जानकारियों से अवगत कराया गया जिसमें छोटे मझोले मध्यमवर्ग सहित अन्य व्यापारियों को जीएसटी से संबंधित कई तरह की फैली भ्रांतियां से बाहर निकालकर उन्हें अपने व्यापार में कैसे पारदर्शी बनाने के लिए प्रेरित किया जाए।

वही केंद्रीय जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर अमित गुप्ता के मुताबिक केंद्र सरकार का प्रयास है कि लगातार जीएसटी को सरल बना कर आम व्यापारी तक पहुंचाया जाए इसके लिए नित दिन लगातार प्रयास चल रहे हैं आगामी समय में जीएसटी से कारोबारी जुड़ सकें इसके लिए जीएसटी की बारीकियों को समझना अति महत्वपूर्ण है। ऐसे में इस तरह के सेमिनार के जरिए संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को इस बात से भी अवगत कराया जा रहा है कि जो व्यापारी किसी तरह की जीएसटी को लेकर गलतियां कर रहा है उसको किस तरह से सुधार आ जाए ताकि आगामी समय में जीएसटी हर व्यापारी के लिए सरल और सहज बन जाए।

बाईट- अमित गुप्ता, ज्वाइंट कमिश्नर, सीजीएसटी


Conclusion:उधर जीएसटी को लेकर आ रही कई तरह की तकनीकी व व्यवहारिक मुश्किलों को लेकर आयोजित वर्कशॉप सेमिनार में उत्तराखंड वित्त सचिव अमित नेगी ने बताया कि जीएसटी को लेकर विभाग व व्यापारियों के बीच आ रही कई तरह की कठिनाइयों को दूर करने के लिए इस तरह के सेमिनार के जरिए समस्याओं का निदान किया जा रहा है राज्य में लगभग 70 फीसदी कर के रूप में आने वाले जीएसटी राजस्व के बारे में प्रदेशभर के कर अधिकारी व कर्मचारियों को इस सेमिनार में वर्कशॉप के जरिए तमाम तरह की जानकारियों के जरिए जीएसटी को बढ़ावा देने व आम व्यापारी तक इसे पहुंचाने के लिए तैयार किया जा रहा है।

बाईट-अमित नेगी, सचिव वित्त, उत्तराखंड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.