देहरादून: प्रदेश में 21 दिनों के लॉकडाउन के आखिरी हफ्ते में सरकार सख्त रुख अपना सकती है. बीते दो हफ्तों से जरूरी सामान की खरीदारी के लिए सुबह 7 बजे से 1 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था. अब इस छूट को सरकार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक कर सकती है.
पढ़ें: कोरोना को हराने के लिए बहादुरी से लड़ रहे ग्रामीण, गांवों की सीमाओं को किया सील
प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अभी तक 31 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गये हैं. वहीं, एहतियात के तौर पर कई लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार की चिंताएं बढ़ गयी हैं. जिसके चलते लॉकडाउन में ढील के समय को कम किया जा सकता है.
बीते 4 दिनों में उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद अब सरकार सख्ती के मूड में है. लॉकडाउन के आखिरी हफ्ते में जरूरी सामान खरीदने के लिए लॉकडाउन में दी जा रही ढील के समय को कम करने पर सरकार विचार कर रही है. 6 घंटे की ढील को कम कर 3-4 घंटे किया जा सकता है.