ETV Bharat / state

CDS Bipin Rawat: उत्तराखंड में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित, CM ने जताया दुख

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का निधन हो गया है. सीडीएस रावत के निधन पर CM पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है. साथ ही सीएम ने प्रदेश में तीन दिनों के राजकीय शोक का ऐलान क‍िया है. वहीं, सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के चलते भारतीय सैन्य अकादमी में कल होने वाली कमांडेंट रिहर्सल कैंसिल कर दी गई है. बता दें कि पासिंग आउट परेड कार्यक्रम से पहले कमांडेंट रिहर्सल होती है.

cds bipin rawat passed away
बिपिन रावत के निधन पर सीएम धामी ने जताया शोक
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 8:24 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 9:50 PM IST

देहरादून: तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की मौत से देश में शोक की लहर है. सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर पूरा उत्तराखंड शोक में डूब गया है. सीडीएस रावत के निधन पर CM पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है. साथ ही सीएम ने प्रदेश में तीन दिनों के राजकीय शोक का ऐलान क‍िया है. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रि. गुरमीत सिंह, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, हरीश रावत समेत कई दिग्गजों ने सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत के निधन पर गहरा शोक जताया है. वहीं, भारतीय सैन्य अकादमी में कल होने वाली कमांडेंट रिहर्सल कैंसिल (Indian Military Academy Commandant rehearsal Cancelled) कर ली गई है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई दिग्गजों ने जताया दुख.

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रि. गुरमीत सिंह (Uttarakhand Governor Lt Gen. Gurmeet Singh) ने सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और मधुलिका रावत (madhulika rawat) के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने ट्टीट कर लिखा है कि धरती के सपूत बिपिन रावत जनरल और मधुलिका ने 9 नवंबर 2021 को देहरादून में उत्तराखंड स्थापना दिवस में भाग लिया था. उनके निधन से बड़ी क्षति पहुंची है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के पौड़ी से शुरू हुआ बिपिन रावत का सफर, तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ खत्म

CM पुष्कर धामी ने बताया अपूरणीय क्षतिः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM pushkar singh dhami expressed deep grief over death of CDS Bipin Rawat) ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व अन्य अधिकारियों की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम धामी ने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

सीएम पुष्कर धामी ने जरनल रावत के आकस्मिक निधन (Gen Bipin Rawat chopper crash) को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए जनरल रावत ने महान योगदान दिया है. देश की सीमाओं की सुरक्षा एवं देश की रक्षा के लिए उन्होंने कई साहसिक निर्णय लिए. सैन्य बलों के मनोबल को सदैव ऊंचा बनाए रखने के लिए उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः यादों में CDS रावत: उत्तराखंड में पलायन को लेकर ETV भारत से जताई थी चिंता, रोकने का बताया था ये उपाय

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत की परवरिश उत्तराखंड के छोटे से गांव में हुई. वे अपनी विलक्षण प्रतिभा, परिश्रम, अदम्य साहस एवं शौर्य के बल पर सेना के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए. देश की सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं भारतीय सेना को नई दिशा दी. उनके आकस्मिक निधन से उत्तराखंड को भी बड़ी क्षति हुई है. इस महान सपूत पर सदैव गर्व रहेगा.

ये भी पढ़ेंः CDS बिपिन रावत के गांव में पसरा सन्नाटा, गमगीन हुआ माहौल

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भी उनके निधन (Bipin Rawat Helicopter Crash) पर शोक जताया है. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है, 'हेलीकॉप्टर क्रेश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी का निधन बेहद दुखद है. देश ने आज एक कुशल यौद्धा,अद्भुत रणनीतिकार और अनुभवी नेतृत्वकर्ता को खो दिया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं.'

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा है, 'देश के सर्वप्रथम एवं वर्तमान चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत जी एवं सशस्त्र बलों के 11 जवानों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन का दु:खद समाचार मिला. जनरल बिपिन रावत जी का निधन सशस्त्र बलों एवं हमारे देश के लिए अपूरणीय क्षति है.'

'वह पौड़ी जनपद के ग्राम सैण बमरौली निवासी थे. उनका निधन निस्संदेह देश के साथ-साथ 'देवभूमि' उत्तराखंड के लिए भी एक बड़ा आघात है. अनेक पीढ़ियों से उनका परिवार सेना को अपनी सेवाएं देता रहा है. उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत जी भी लेफ्टिनेंट जनरल थे.'

इसके अलावा केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, मदन कौशिक समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है. वही, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Congress state president Ganesh Godiyal) ने भी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने लिखा है, 'अभी-अभी मुझे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी एवं अन्य 13 लोगों के कुन्नूर तमिलनाडु में एम.आई.17 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, यह हम सभी के लिए एवं उनके परिजनों के लिए एक अपूरणीय क्षति है, ईश्वर दिवगंत आत्माओं ​को शांति दे एवं उनके परिजनों को संबल प्रदान करें.'

ये भी पढ़ेंः CDS Bipin Rawat: काउंटर इंसर्जेंसी ऑपरेशन के माहिर, ऊंचाई पर जंग लड़ने के एक्सपर्ट

वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत नहीं रहे, यह अत्यधिक हृदय विदारक दु:खद घटना है, सारे देश को हिला देने वाली घटना है. हमारी गौरवशाली सेना के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत जी कुन्नूर तमिलनाडु में एम.आई.17 जो सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टर माना जाता है, उसके दुर्घटनाग्रस्त होने से कालकल्वित हो गये हैं, उनके साथ 14 और लोग जिनमें उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत जी, ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर को मेरी हार्दिक संवेदनाएं उनके आत्मीयजनों के साथ है.'

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने जताया दुखः कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि उत्तराखंड के वीर सपूत और इस देश के गौरव सीडीएस बिपिन रावत आज हमारे बीच नहीं रहे. जो उत्तराखंड और देश के लिए अपूरणीय क्षति है. यह और दुख की बात है कि उनकी धर्मपत्नी और हेलीकॉप्टर में सवार अन्य सीनियर अधिकारियों का दुर्घटना में निधन हो गया. उन्होंने कहा कि उन सभी शहीदों को नमन करते हैं.

ये भी पढ़ेंः CDS बिपिन रावत के ननिहाल में पसरा मातम, पहाड़ में बसने का किया था वादा

लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे सीडीएस रावतः सीडीएस बिपिन रावत लेकर बीते 6 सितंबर को मसूरी आए थे. जहां वे लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के साथ देश के विकास के साथ सेना में सुधार को लेकर चर्चा की थी.

सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों के बीच राज्य के विकास के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई थी. इसके साथ ही उत्तराखंड के सामरिक महत्व को देखते हुए सीएम धामी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत से उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाकों के विकास को लेकर बात की थी.

ये भी पढ़ेंः CDS Bipin Rawat: यूं ही नहीं बनाया गया था देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस

देहरादून: तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की मौत से देश में शोक की लहर है. सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर पूरा उत्तराखंड शोक में डूब गया है. सीडीएस रावत के निधन पर CM पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है. साथ ही सीएम ने प्रदेश में तीन दिनों के राजकीय शोक का ऐलान क‍िया है. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रि. गुरमीत सिंह, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, हरीश रावत समेत कई दिग्गजों ने सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत के निधन पर गहरा शोक जताया है. वहीं, भारतीय सैन्य अकादमी में कल होने वाली कमांडेंट रिहर्सल कैंसिल (Indian Military Academy Commandant rehearsal Cancelled) कर ली गई है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई दिग्गजों ने जताया दुख.

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रि. गुरमीत सिंह (Uttarakhand Governor Lt Gen. Gurmeet Singh) ने सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और मधुलिका रावत (madhulika rawat) के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने ट्टीट कर लिखा है कि धरती के सपूत बिपिन रावत जनरल और मधुलिका ने 9 नवंबर 2021 को देहरादून में उत्तराखंड स्थापना दिवस में भाग लिया था. उनके निधन से बड़ी क्षति पहुंची है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के पौड़ी से शुरू हुआ बिपिन रावत का सफर, तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ खत्म

CM पुष्कर धामी ने बताया अपूरणीय क्षतिः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM pushkar singh dhami expressed deep grief over death of CDS Bipin Rawat) ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व अन्य अधिकारियों की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम धामी ने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

सीएम पुष्कर धामी ने जरनल रावत के आकस्मिक निधन (Gen Bipin Rawat chopper crash) को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए जनरल रावत ने महान योगदान दिया है. देश की सीमाओं की सुरक्षा एवं देश की रक्षा के लिए उन्होंने कई साहसिक निर्णय लिए. सैन्य बलों के मनोबल को सदैव ऊंचा बनाए रखने के लिए उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः यादों में CDS रावत: उत्तराखंड में पलायन को लेकर ETV भारत से जताई थी चिंता, रोकने का बताया था ये उपाय

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत की परवरिश उत्तराखंड के छोटे से गांव में हुई. वे अपनी विलक्षण प्रतिभा, परिश्रम, अदम्य साहस एवं शौर्य के बल पर सेना के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए. देश की सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं भारतीय सेना को नई दिशा दी. उनके आकस्मिक निधन से उत्तराखंड को भी बड़ी क्षति हुई है. इस महान सपूत पर सदैव गर्व रहेगा.

ये भी पढ़ेंः CDS बिपिन रावत के गांव में पसरा सन्नाटा, गमगीन हुआ माहौल

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भी उनके निधन (Bipin Rawat Helicopter Crash) पर शोक जताया है. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है, 'हेलीकॉप्टर क्रेश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी का निधन बेहद दुखद है. देश ने आज एक कुशल यौद्धा,अद्भुत रणनीतिकार और अनुभवी नेतृत्वकर्ता को खो दिया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं.'

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा है, 'देश के सर्वप्रथम एवं वर्तमान चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत जी एवं सशस्त्र बलों के 11 जवानों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन का दु:खद समाचार मिला. जनरल बिपिन रावत जी का निधन सशस्त्र बलों एवं हमारे देश के लिए अपूरणीय क्षति है.'

'वह पौड़ी जनपद के ग्राम सैण बमरौली निवासी थे. उनका निधन निस्संदेह देश के साथ-साथ 'देवभूमि' उत्तराखंड के लिए भी एक बड़ा आघात है. अनेक पीढ़ियों से उनका परिवार सेना को अपनी सेवाएं देता रहा है. उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत जी भी लेफ्टिनेंट जनरल थे.'

इसके अलावा केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, मदन कौशिक समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है. वही, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Congress state president Ganesh Godiyal) ने भी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने लिखा है, 'अभी-अभी मुझे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी एवं अन्य 13 लोगों के कुन्नूर तमिलनाडु में एम.आई.17 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, यह हम सभी के लिए एवं उनके परिजनों के लिए एक अपूरणीय क्षति है, ईश्वर दिवगंत आत्माओं ​को शांति दे एवं उनके परिजनों को संबल प्रदान करें.'

ये भी पढ़ेंः CDS Bipin Rawat: काउंटर इंसर्जेंसी ऑपरेशन के माहिर, ऊंचाई पर जंग लड़ने के एक्सपर्ट

वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत नहीं रहे, यह अत्यधिक हृदय विदारक दु:खद घटना है, सारे देश को हिला देने वाली घटना है. हमारी गौरवशाली सेना के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत जी कुन्नूर तमिलनाडु में एम.आई.17 जो सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टर माना जाता है, उसके दुर्घटनाग्रस्त होने से कालकल्वित हो गये हैं, उनके साथ 14 और लोग जिनमें उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत जी, ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर को मेरी हार्दिक संवेदनाएं उनके आत्मीयजनों के साथ है.'

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने जताया दुखः कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि उत्तराखंड के वीर सपूत और इस देश के गौरव सीडीएस बिपिन रावत आज हमारे बीच नहीं रहे. जो उत्तराखंड और देश के लिए अपूरणीय क्षति है. यह और दुख की बात है कि उनकी धर्मपत्नी और हेलीकॉप्टर में सवार अन्य सीनियर अधिकारियों का दुर्घटना में निधन हो गया. उन्होंने कहा कि उन सभी शहीदों को नमन करते हैं.

ये भी पढ़ेंः CDS बिपिन रावत के ननिहाल में पसरा मातम, पहाड़ में बसने का किया था वादा

लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे सीडीएस रावतः सीडीएस बिपिन रावत लेकर बीते 6 सितंबर को मसूरी आए थे. जहां वे लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के साथ देश के विकास के साथ सेना में सुधार को लेकर चर्चा की थी.

सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों के बीच राज्य के विकास के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई थी. इसके साथ ही उत्तराखंड के सामरिक महत्व को देखते हुए सीएम धामी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत से उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाकों के विकास को लेकर बात की थी.

ये भी पढ़ेंः CDS Bipin Rawat: यूं ही नहीं बनाया गया था देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस

Last Updated : Dec 8, 2021, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.