ETV Bharat / state

नेचुरल डिजास्टर से बचने की 'गारंटी' डॉप्लर! उत्तराखंड में लगेंगे पांच छोटे रडार, प्रस्ताव पर मुहर का इंतजार

Doppler radar will save from disaster in Uttarakhand मौसम विभाग ने राज्य सरकार के सामने उत्तराखंड में पांच छोटे डॉप्लर रडार लगाने की जरूरत बताई है. इसके साथ ही तीन बड़े डॉप्लर रडार लगाए जाने की भी तैयारी है. जिनकी रेंज 100 किलोमीटर होगी. आपदा प्रबंधन विभाग को इसे लेकर जानकारी दी गई है. डॉप्लर रडार के प्रस्ताव पर अभी तक सरकार की तरफ से कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है.

doppler radar news
नेचुरल डिजास्टर से बचने की 'गारंटी' डॉप्लर!
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 30, 2023, 3:07 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाएं लोगों पर कहर ढाती रही हैं. खासतौर पर मानसून सीजन के दौरान तो ऐसी घटनाएं हर साल राज्य को खासा नुकसान पहुंचाती हैं. ऐसे में राज्य सरकार भी इन खतरों को देखते हुए खुद को इसके लिए तैयार कर रही है. छोटे रडार स्थापित किए जाने के मामले में राज्य सरकार कुछ सुस्त मोड में नजर आ रही है. बेहद जरूरी होने के बावजूद मौसम विभाग का छोटे रडार लगाने का प्रस्ताव अब तक शासन में अंतिम मंजूरी नहीं पा सका है.

doppler radar news
उत्तराखंड में लगेंगे पांच छोटे रडार

प्राकृतिक आपदाओं के खतरों को कम करने के लिए टेक्नोलॉजी अपना अहम रोल निभाती है. मौसम विभाग भी इसी टेक्नोलॉजी के जरिए उन तमाम मौसमीय घटनाओं की भविष्यवाणी करता है. ये टेक्नोलॉजी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान इंसानी जिंदगियों के लिए अहम योगदान निभाती है. फिलहाल, उत्तराखंड को प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए फूल प्रूफ प्लान की जरूरत है. इसके लिए मौसम विभाग को ऐसे छोटे डॉप्लर रडार चाहिए जो उन क्षेत्रों को भी कवर कर सके, जहां बड़े डॉप्लर रडार की पहुंच नहीं है. इसके लिए मौसम विभाग की तरफ से राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के साथ हुई बैठक के दौरान प्रस्ताव रखा गया था. जिसमें राज्य भर में करीब पांच छोटे डॉप्लर रडार की जरूरत को महसूस किया गया. डॉप्लर रडार के प्रस्ताव पर अब तक सरकार की तरफ से कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है. इसीलिए इन्हें जल्द स्थापित किया जा सकेगा. इसकी भी संभावना कम नजर आ रही है.

राज्य में ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां छोटे डॉप्लर रडार के जरिए सटीक मौसम की जानकारी दी जा सकती है. यह वह क्षेत्र हैं जहां तक बड़े डॉप्लर रडार की पहुंच नहीं बन पा रही है.

विक्रम सिंह, मौसम विभाग निदेशक

प्रदेश में पांच छोटे डॉप्लर राडार आने से ऐसे विभिन्न क्षेत्रों को भी मौसम विभाग कवर कर पाएगा, जहां मौसम विभाग फिलहाल सटीक जानकारी देने में कुछ नाकाम सा साबित हो रहा है. इसमें देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर के साथ ही पर्वतीय जनपदों में हिमालय क्षेत्र भी शामिल हैं जो बॉर्डर क्षेत्र हैं. इसके अलावा कई जगह ऐसी हैं जहां ऊंची चोटियों पर बड़े डॉप्लर रडार की रेंज पूरी तरह से नहीं पहुंच पाती. खास बात यह है कि इन छोटे डॉप्लर रडार के लगने के बाद इसका लाभ न केवल कई क्षेत्रों के आम लोगों को मिलेगा बल्कि बॉर्डर पर तैनात भारतीय सेना भी इसका लाभ ले सकेगी.

doppler radar news
नेचुरल डिजास्टर से बचने की 'गारंटी'

पढे़ं- उत्तराखंड में लगेंगे 6 नए डॉप्लर रडार, हर 15 मिनट में मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

दरअसल, उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सेना के साथ ही आईटीबीपी और SSB के जवान भी तैनात हैं. जिन्हें सटीक मौसमीय भविष्यवाणी का लाभ मिल सकेगा. जिन छोटे डॉप्लर रडार को लगाए जाने की बात कही जा रही है उनकी रेंज करीब 50 किलोमीटर की होगी.

doppler radar newss
कब कब लगे डॉप्लर


दूसरी तरफ उत्तराखंड में फिलहाल तीन बड़े डॉप्लर रडार की मदद से मौसम विभाग मौसम की भविष्यवाणी कर रहा है. इसमें पहले डॉप्लर रडार टिहरी जिले के सुरकंडा देवी में लगाया गया. जिसके जरिए न केवल टिहरी जिले बल्कि चार धाम के कई क्षेत्रों को कवर किया जाता है. दूसरा डॉप्लर रडार मुक्तेश्वर में लगा हुआ है. इससे कुमाऊं के क्षेत्र को कवर किया जाता है. तीसरा रडार पौड़ी जिले के लैंसडाउन में लगाया गया है. जिसके जरिए पौड़ी जिले के साथ कुमाऊं के भी कुछ हिस्से को कवर किया जा रहा है. राज्य में जो तीन बड़े डॉप्लर रडार लगाए गए हैं इसमें हर रडार की रेंज 100 किलोमीटर होगी.

doppler radar news
डॉप्लर रडार खराब भी हुये

पढे़ं- सुरकंडा में लगे डॉप्लर रडार ने काम करना शुरू किया, मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

डॉप्लर रडार के जरिए न केवल बारिश की सटीक जानकारी मिलेगी, बल्कि बर्फबारी और एवलांच के साथ ही ओलावृष्टि और बादल फटने जैसी घटनाओं को भी काफी हद तक पहले ही प्रिडिक्ट किया जा सकता है. यानी यह डॉप्लर रडार प्रदेश में तमाम प्राकृतिक आपदाओं की घटनाओं के लिहाज से बेहद अहम है. उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा के लिहाज से संवेदनशील राज्य है. ऐसे में मौसमीय भविष्यवाणी को लेकर यदि किसी प्रस्ताव को रखा जाता है तो उसको तेजी से आगे बढ़ाया जाना चाहिए. प्रदेश में आगामी मानसून सीजन के दौरान यह डॉप्लर काफी अहम हो सकता है.

doppler radar news
डॉप्लर रडार खराब भी हुये

देहरादून: उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाएं लोगों पर कहर ढाती रही हैं. खासतौर पर मानसून सीजन के दौरान तो ऐसी घटनाएं हर साल राज्य को खासा नुकसान पहुंचाती हैं. ऐसे में राज्य सरकार भी इन खतरों को देखते हुए खुद को इसके लिए तैयार कर रही है. छोटे रडार स्थापित किए जाने के मामले में राज्य सरकार कुछ सुस्त मोड में नजर आ रही है. बेहद जरूरी होने के बावजूद मौसम विभाग का छोटे रडार लगाने का प्रस्ताव अब तक शासन में अंतिम मंजूरी नहीं पा सका है.

doppler radar news
उत्तराखंड में लगेंगे पांच छोटे रडार

प्राकृतिक आपदाओं के खतरों को कम करने के लिए टेक्नोलॉजी अपना अहम रोल निभाती है. मौसम विभाग भी इसी टेक्नोलॉजी के जरिए उन तमाम मौसमीय घटनाओं की भविष्यवाणी करता है. ये टेक्नोलॉजी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान इंसानी जिंदगियों के लिए अहम योगदान निभाती है. फिलहाल, उत्तराखंड को प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए फूल प्रूफ प्लान की जरूरत है. इसके लिए मौसम विभाग को ऐसे छोटे डॉप्लर रडार चाहिए जो उन क्षेत्रों को भी कवर कर सके, जहां बड़े डॉप्लर रडार की पहुंच नहीं है. इसके लिए मौसम विभाग की तरफ से राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के साथ हुई बैठक के दौरान प्रस्ताव रखा गया था. जिसमें राज्य भर में करीब पांच छोटे डॉप्लर रडार की जरूरत को महसूस किया गया. डॉप्लर रडार के प्रस्ताव पर अब तक सरकार की तरफ से कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है. इसीलिए इन्हें जल्द स्थापित किया जा सकेगा. इसकी भी संभावना कम नजर आ रही है.

राज्य में ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां छोटे डॉप्लर रडार के जरिए सटीक मौसम की जानकारी दी जा सकती है. यह वह क्षेत्र हैं जहां तक बड़े डॉप्लर रडार की पहुंच नहीं बन पा रही है.

विक्रम सिंह, मौसम विभाग निदेशक

प्रदेश में पांच छोटे डॉप्लर राडार आने से ऐसे विभिन्न क्षेत्रों को भी मौसम विभाग कवर कर पाएगा, जहां मौसम विभाग फिलहाल सटीक जानकारी देने में कुछ नाकाम सा साबित हो रहा है. इसमें देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर के साथ ही पर्वतीय जनपदों में हिमालय क्षेत्र भी शामिल हैं जो बॉर्डर क्षेत्र हैं. इसके अलावा कई जगह ऐसी हैं जहां ऊंची चोटियों पर बड़े डॉप्लर रडार की रेंज पूरी तरह से नहीं पहुंच पाती. खास बात यह है कि इन छोटे डॉप्लर रडार के लगने के बाद इसका लाभ न केवल कई क्षेत्रों के आम लोगों को मिलेगा बल्कि बॉर्डर पर तैनात भारतीय सेना भी इसका लाभ ले सकेगी.

doppler radar news
नेचुरल डिजास्टर से बचने की 'गारंटी'

पढे़ं- उत्तराखंड में लगेंगे 6 नए डॉप्लर रडार, हर 15 मिनट में मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

दरअसल, उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सेना के साथ ही आईटीबीपी और SSB के जवान भी तैनात हैं. जिन्हें सटीक मौसमीय भविष्यवाणी का लाभ मिल सकेगा. जिन छोटे डॉप्लर रडार को लगाए जाने की बात कही जा रही है उनकी रेंज करीब 50 किलोमीटर की होगी.

doppler radar newss
कब कब लगे डॉप्लर


दूसरी तरफ उत्तराखंड में फिलहाल तीन बड़े डॉप्लर रडार की मदद से मौसम विभाग मौसम की भविष्यवाणी कर रहा है. इसमें पहले डॉप्लर रडार टिहरी जिले के सुरकंडा देवी में लगाया गया. जिसके जरिए न केवल टिहरी जिले बल्कि चार धाम के कई क्षेत्रों को कवर किया जाता है. दूसरा डॉप्लर रडार मुक्तेश्वर में लगा हुआ है. इससे कुमाऊं के क्षेत्र को कवर किया जाता है. तीसरा रडार पौड़ी जिले के लैंसडाउन में लगाया गया है. जिसके जरिए पौड़ी जिले के साथ कुमाऊं के भी कुछ हिस्से को कवर किया जा रहा है. राज्य में जो तीन बड़े डॉप्लर रडार लगाए गए हैं इसमें हर रडार की रेंज 100 किलोमीटर होगी.

doppler radar news
डॉप्लर रडार खराब भी हुये

पढे़ं- सुरकंडा में लगे डॉप्लर रडार ने काम करना शुरू किया, मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

डॉप्लर रडार के जरिए न केवल बारिश की सटीक जानकारी मिलेगी, बल्कि बर्फबारी और एवलांच के साथ ही ओलावृष्टि और बादल फटने जैसी घटनाओं को भी काफी हद तक पहले ही प्रिडिक्ट किया जा सकता है. यानी यह डॉप्लर रडार प्रदेश में तमाम प्राकृतिक आपदाओं की घटनाओं के लिहाज से बेहद अहम है. उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा के लिहाज से संवेदनशील राज्य है. ऐसे में मौसमीय भविष्यवाणी को लेकर यदि किसी प्रस्ताव को रखा जाता है तो उसको तेजी से आगे बढ़ाया जाना चाहिए. प्रदेश में आगामी मानसून सीजन के दौरान यह डॉप्लर काफी अहम हो सकता है.

doppler radar news
डॉप्लर रडार खराब भी हुये
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.