देहरादून: उत्तराखंड में कई ट्रैकिंग रूट ऐसे हैं, जहां पर जाने के लिए दूर-दूर से पर्वतारोही (ट्रैकर्स) आते हैं. लेकिन कई बार वे इन ट्रैकिंग रूट पर रास्ता भटक जाते हैं. जिन्हें तलाशने के लिए पुलिस और प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ती है. इस दौरान कई लोगों की तो जान भी चली जाती है, लेकिन अब इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस ने कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो.
बता दें हाल ही में कुछ युवक केदारनाथ धाम में दर्शन करने के बाद वासुकीताल से त्रियुगीनारायण ट्रैकिंग रूट पर चल गए थे, जहां वे रास्ता भटक गए थे. उनका रेस्क्यू करने के लिए उत्तराखंड पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसको लेकर गढ़वाल आईजी अभिनव कुमार ने जिलों के पुलिस अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें- सचिवालय में कंप्यूटर ऑपरेटर निकला कोरोना संक्रमित
आईजी गढ़वाल ने कहा कि स्थानीय ट्रैकर्स पर ज्यादा नियम लागू करना संभव नहीं है, लेकिन मॉनसून के बाद बाहर से आने वाले टूरिस्ट और ट्रैकर्स को पहाड़ पर जाने से पहले अनुमति लेनी होगी. इसके लिए जिला पुलिस को निर्देश भी दे दिए गए हैं. ट्रैकिंग पर जाने वाले ट्रैकर्स की पूरी जानकारी संबंधित थाना और जिला मुख्यालय में होनी चाहिए. ताकि समय रहते उनका रेस्क्यू किया जा सके.