ऋषिकेश: उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा मई से शुरू होने जा रही है. लिहाजा, राज्य का प्रशासन तीर्थयात्रा में यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अभी से तैयारियों में जुट गया है. इंतजाम मुकम्मल करने के लिए गढ़वाल कमिश्नर ने अधिकारियों को अप्रैल तक का अल्टीमेटम भी दिया है.
बुधवार को कमिश्नर रविनाथ रमन ने नगर निगम सभागार में तमाम जिलों के डीएम और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चारधाम दर्शन को आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सड़क, बिजली, पानी, साफ-सफाई, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सुविधाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- हरिद्वार कुंभ में बैरागी कैंप के संतों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं
कमिश्नर ने बताया कि अधिकारियों को अभी से व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश जारी किए गए हैं. अधिकारियों को दी गई कार्य योजना की समीक्षा बैठक अप्रैल के तीसरे सप्ताह में की जाएगी. इस दफा वह श्रद्धालुओं के लिए बनने वाली व्यवस्थाओं का डीएम के साथ भौतिक निरीक्षण भी करेंगे.
पढ़ें- बारिश न होने से जंगलों में बढ़ी आग की घटनाएं, वन विभाग रख रहा नजर
बैठक में अपर आयुक्त हरक सिंह रावत, डीआईजी नीरू गर्ग, डीएम देहरादून डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव, डीएम हरिद्वार सी रविशंकर, डीएम टिहरी ईवा श्रीवास्तव, डीएम उत्तरकाशी मयूर दीक्षित, एसएसपी देहरादून डा. वाईएस रावत, एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई, एसएसपी टेहरी तृप्ति भट्ट, एसएसपी चमोली यशवंत सिंह चौहान, एसपी उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा, एसपी रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल, जीएमवीएन के एमडी आशीष चौहान, गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा आदि मौजूद रहे.