देहरादून: थाना प्रेमनगर पुलिस ने जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करने वाले ढाई हजार के इनामी आरोपी को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनामी आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि आरोपी साल 2019 में देहरादून से फरार हुआ था, जिसके बाद वो विभिन्न शहरों में अपना नाम बदल कर प्रॉपर्टी डीलिंग करता था.
दरअसल, 30 जुलाई साल 2019 को पटियाला के रहने वाले शेर जट ने शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि यमुनानगर के रहने वाले आरोपी गजराज ने अपने साथी के साथ मिलकर उनके साथ सुद्धोवाला में जमीन का सौदा किया था. आरोपियों ने जमीन का सौदा करने के दौरान कहा था कि ये जमीन विवादित नहीं है. पीड़ित ने आरोपियों के झांसे में आकर जमीन का बैनामा 12 लाख रुपए में कर दिया.
ये भी पढ़ें: मंत्री रेखा आर्य के पति के खिलाफ गैर जमानती वारंट, बरेली डबल मर्डर केस में बढ़ी मुश्किल
बैनामे के बाद जब पीड़ित ने दाखिला-खारिज करने के लिए आवेदन करना चाहा तो नहीं हुआ. ऐसे में जब पीड़ित ने जमीन के बारे में जानकारी की तो पता चला कि ये जमीन पहले से ही किसी के द्वारा बेची जा चुकी है. वहीं, पीड़ित शेर जट की तहरीर के आधार आरोपी गजराज के खिलाफ थाना प्रेम नगर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: शिवालिक एलिफेंट कॉरिडोर डी नोटिफाइड केस, सरकार बोली- वन विभाग से मिली NOC
वहीं, SP सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि पुलिस ने जब मामले की जांच तो पता चला कि आरोपी ने पीड़ित के साथ छल-कपट कर जमीन बेचने का काम किया था. आरोपी रुपए मिलने के बाद से ही फरार हो गया था. इस दौरान आरोपी के खिलाफ कुर्की वारंट भी जारी किया गया था. साथ ही घर की कुर्की भी हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें: अमेरिका जाने से पहले गंगा में अठखेलियां कर रहे थे मुंबई के छात्र, डूबने से पहले का वीडियो देखिए
SP सरिता ने बताया कि आरोपी अलग-अलग शहरों में अपना नाम बदल कर प्रापर्टी डीलिंग करता था. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ढाई हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 5 अगस्त की रात को इनामी आरोपी गजराज को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.