ETV Bharat / state

किट्टी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - क्राइम न्यूज

प्रेमनगर में ज्वेलर्स संचालक महेश वर्मा और उसके दो बेटे मनजीत वर्मा और बॉबी वर्मा ने किट्टी के नाम पर 5 करोड़ ठग लिए.

धोखाधड़ी
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 3:43 PM IST

देहरादूनः शहर में किट्टी के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं. ताजा मामला प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत एक ज्वेलरी दुकान का संचालक किट्टी के नाम पर जमा की गई सैकड़ों लोगों की करीब करोड़ों की रकम लेकर फरार हो गया. ज्वेलर्स के घर और दुकान में लगे ताले को देखकर गुस्साए लोगों ने देर रात को प्रेम नगर थाने के बाहर हंगामा किया. पुलिस द्वारा लोगों की शिकायत के आधार पर जेवर्ल्स संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और पीड़ितों के बयान लेने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

किट्टी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी.

देर रात प्रेम नगर थाने में लोगों ने शिकायत दर्ज कराई कि स्थानीय निवासी ज्वेलर्स संचालक महेश वर्मा और उसके दो बेटे मनजीत वर्मा और बॉबी वर्मा किट्टी चलाने का काम कर रहे थे.

ज्वेलर्स संचालक के यहां करीब 500 लोगों ने किट्टी डाल रखी थी.16 महीने तक प्रत्येक महीने एक हजार जमा कराए जाते थे इसके बदले सोने की ज्वेलरी या बीस हजार की धनराशि दी जाती थी. वहीं कुछ लोगों की रकम ज्यादा जमा करने के बाद बाइक दिए जाने का भी झांसा दिया गया था. इसके अलावा एक लाख से लेकर दो लाख तक की किट्टी डाली जाती थी. पिछले कुछ दिनों से लोग किस्त पूरी होने पर संचालक के चक्कर लगा रहे थे.

किट्टी संचालक ने मंगलवार को रुपए लौटाने का समय दिया था, लेकिन मंगलवार को घर और दुकान पर ताले लटके मिले. लोगों ने फोन मिलाया लेकिन फोन बन्द मिला. जेवलर्स संचालक करीब 5 करोड़ रूपए लेकर फरार हो गया है. इस मामले में सीओ सिटी शेखर सियाल ने बताया कि प्रेमनगर थाने में कुछ लोग आए थे और उनकी शिकायत थी कि उनके स्थानीय निवासी ज्वेलर्स महेश वर्मा के दो बेटे मनजीत और बॉबी वर्मा ने किट्टी के नाम पर ठगी की है.

यह भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2019: नामांकन करने की प्रक्रिया पूरी, 27 तक चलेगी स्क्रूटनी

आरोपी लोगों से मासिक रुपए इकट्ठा करके 1 साल के बाद ज्वेलरी देने का वादा किया करते थे, लेकिन आरोपियों ने लोगों को एक साल बाद ज्वेलरी देने से मना कर दिया और बाद में आरोपी फरार हो गए. पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.

देहरादूनः शहर में किट्टी के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं. ताजा मामला प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत एक ज्वेलरी दुकान का संचालक किट्टी के नाम पर जमा की गई सैकड़ों लोगों की करीब करोड़ों की रकम लेकर फरार हो गया. ज्वेलर्स के घर और दुकान में लगे ताले को देखकर गुस्साए लोगों ने देर रात को प्रेम नगर थाने के बाहर हंगामा किया. पुलिस द्वारा लोगों की शिकायत के आधार पर जेवर्ल्स संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और पीड़ितों के बयान लेने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

किट्टी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी.

देर रात प्रेम नगर थाने में लोगों ने शिकायत दर्ज कराई कि स्थानीय निवासी ज्वेलर्स संचालक महेश वर्मा और उसके दो बेटे मनजीत वर्मा और बॉबी वर्मा किट्टी चलाने का काम कर रहे थे.

ज्वेलर्स संचालक के यहां करीब 500 लोगों ने किट्टी डाल रखी थी.16 महीने तक प्रत्येक महीने एक हजार जमा कराए जाते थे इसके बदले सोने की ज्वेलरी या बीस हजार की धनराशि दी जाती थी. वहीं कुछ लोगों की रकम ज्यादा जमा करने के बाद बाइक दिए जाने का भी झांसा दिया गया था. इसके अलावा एक लाख से लेकर दो लाख तक की किट्टी डाली जाती थी. पिछले कुछ दिनों से लोग किस्त पूरी होने पर संचालक के चक्कर लगा रहे थे.

किट्टी संचालक ने मंगलवार को रुपए लौटाने का समय दिया था, लेकिन मंगलवार को घर और दुकान पर ताले लटके मिले. लोगों ने फोन मिलाया लेकिन फोन बन्द मिला. जेवलर्स संचालक करीब 5 करोड़ रूपए लेकर फरार हो गया है. इस मामले में सीओ सिटी शेखर सियाल ने बताया कि प्रेमनगर थाने में कुछ लोग आए थे और उनकी शिकायत थी कि उनके स्थानीय निवासी ज्वेलर्स महेश वर्मा के दो बेटे मनजीत और बॉबी वर्मा ने किट्टी के नाम पर ठगी की है.

यह भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2019: नामांकन करने की प्रक्रिया पूरी, 27 तक चलेगी स्क्रूटनी

आरोपी लोगों से मासिक रुपए इकट्ठा करके 1 साल के बाद ज्वेलरी देने का वादा किया करते थे, लेकिन आरोपियों ने लोगों को एक साल बाद ज्वेलरी देने से मना कर दिया और बाद में आरोपी फरार हो गए. पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.

Intro:शहर में किट्टी के मामले थमने का नाम नही ले रही है,ताज़ा मामला प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत एक जेवलेरी दुकान का संचालक किट्टी के नाम पर जमा की गई सैकड़ो लोगो की करीब करोड़ों की रकम लेकर फरार हो गया।ज्वेलर्स के घर और दुकान में लगे ताले को देखकर गुस्साए लोगों ने देर रात को प्रेम नगर थाने के बाहर हंगामा किया।पुलिस द्वारा लोगो की शिकायत के आधार पर जेवर्ल्स संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया,ओर पीड़ितों के बयान लेने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


Body:कल रात प्रेम नगर थाने में आए लोगों ने शिकायत दर्ज कराई कि प्रेम नगर क्षेत्र में स्थानीय निवासी ज्वेलर्स संचालक महेश वर्मा और उसके दो बेटे मनजीत वर्मा और बॉबी वर्मा किट्टी चलाने का काम कर रहे थे।ज्वेलर्स संचालक के यहां करीब 500 लोगों ने किट्टी डाल रखी थी,16 महीने तक प्रत्येक महीने एक हज़ार जमा कराए जाते थे इसके बदले सोने की ज्वेलरी या बीस हजार की धनराशि दी जाती थी।वहीं कुछ लोगों को रकम जमा करने के बाद बाइक दिए जाने का भी झांसा दिया गया था।इसके अलावा एक लाख से लेकर दो लाख तक की किट्टी डाली जाती थी।पिछले कुछ दिनों से लोग किस्त पूरी होने पर संचालक के चक्कर लगा रहे थे।किट्टी संचालक ने मंगलवार को रुपए लौटाने का समय दिया था लेकिन मंगलवार को घर और दुकान पर ताले लटके मिले,लोगों ने फोन मिलाया लेकिन फोन बन्द मिला।जेवलर्स संचालक करीब 5 करोड रूपए लेकर दुकान फरार हो गया है।


Conclusion:सीओ सिटी शेखर सियाल ने बताया कि कल प्रेम नगर थाने में कुछ लोग आए थे और उनकी शिकायत थी कि उनके स्थानीय निवासी ज्वेलर्स महेश शर्मा के दो बेटे मनजीत और बॉबी वर्मा ने किट्टी के नाम पर ठगी की है,आरोपी लोगों से मासिक रुपए इकट्ठा करके 1 साल के बाद ज्वेलरी देने का वादा किया करते थे। लेकिन आरोपियों ने लोगो को एक साल बाद ज्वेलरी देने से मना कर दिया।और आरोपी फरार के चलते कल रात को कई लोग थाने पहुंचे,वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज कराया गया।

बाइट-शेखर सियाल(सीओ,सिटी)

विसुल मेल किये गए है,मेल से उठाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.