ETV Bharat / state

विकासनगर के चौहडपुर में एक गुलदार पकड़ा तो दूसरे ने मचाया आतंक, डर के साये में जी रहे ग्रामीण - विकासनगर गुलदार समाचार

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों गुलदारों का आतंक है. गुलदार जंगल छोड़कर गांवों में घुस रहे हैं. गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक गुलदारों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. विकासनगर के कालसी में एक आदमखोर गुलदार पकड़ा गया तो दूसरे की आमद हो गई. अब लोगों ने इस गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है.

catch Guldar
गुलदार का आतंक
author img

By

Published : May 24, 2023, 11:58 AM IST

Updated : May 24, 2023, 12:21 PM IST

विकासनगर: गुलदार की दहशत से देहरादून जिले के इस क्षेत्र में डर का माहौल है. चौहडपुर रेंज में इन दिनों गुलदार ने पशुपालकों के पशुओं को निवाला बना कर आतंक मचाया हुआ है. वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की हैं.

catch Guldar
लोगों ने गुलदार पकड़ने की मांग की है.

पकड़ा जा चुका है एक गुलदार: कालसी वन प्रभाग क्षेत्र के चौहडपुर रेंज में इन दिनों गुलदार की दहशत से लोग सहमे हुए हैं. बीती 6 मई को गुलदार ने 4 वर्षीय बच्चे को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद क्षेत्र की जनता आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आई थी. परंतु वन विभाग की मुस्तैदी के चलते गुलदार को पकड़ लिया गया था. जिसके बाद क्षेत्र की जनता ने राहत की सांस ली थी.

अब दूसरे गुलदार ने मचाया आतंक: वहीं फिर से क्षेत्र में एक अन्य गुलदार की दहशत से लोग डरे हुए हैं. बताया जा रहा है कि शंकरपुर के साथ ही शेरपुर और बरोटी वाला गांव में गुलदार ने दस्तक दी है. यहां गुलदार ने कुछ पालतू पशुओं को अपना निवाला बनाया है. जिसके चलते वन विभाग ने गुलदार के संभावित ठिकानों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में टीमों का गठन कर गश्त बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में गुलदार ने युवक को बनाया निवाला, फयाटनौला गांव में दहशत का माहौल

रेंज अधिकारी क्या बोले: चौहडपुर रेंज के रेंज अधिकारी मुकेश कुमार का कहना है कि क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता देखने को मिली है. वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की हैं. जल्द ही गुलदार पिंजरे में कैद कर आबादी क्षेत्र से दूर भेजा जाएगा. रेंज अधिकारी ने कहा कि गुलदार की दहशत से लोगों को निकालने के लिए लगातार वन विभाग की टीम जागरूक कर रही है. इसके लिए बाकायदा वन विभाग के वाहन द्वारा अनाउंसमेंट किया जा रहा है.

विकासनगर: गुलदार की दहशत से देहरादून जिले के इस क्षेत्र में डर का माहौल है. चौहडपुर रेंज में इन दिनों गुलदार ने पशुपालकों के पशुओं को निवाला बना कर आतंक मचाया हुआ है. वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की हैं.

catch Guldar
लोगों ने गुलदार पकड़ने की मांग की है.

पकड़ा जा चुका है एक गुलदार: कालसी वन प्रभाग क्षेत्र के चौहडपुर रेंज में इन दिनों गुलदार की दहशत से लोग सहमे हुए हैं. बीती 6 मई को गुलदार ने 4 वर्षीय बच्चे को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद क्षेत्र की जनता आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आई थी. परंतु वन विभाग की मुस्तैदी के चलते गुलदार को पकड़ लिया गया था. जिसके बाद क्षेत्र की जनता ने राहत की सांस ली थी.

अब दूसरे गुलदार ने मचाया आतंक: वहीं फिर से क्षेत्र में एक अन्य गुलदार की दहशत से लोग डरे हुए हैं. बताया जा रहा है कि शंकरपुर के साथ ही शेरपुर और बरोटी वाला गांव में गुलदार ने दस्तक दी है. यहां गुलदार ने कुछ पालतू पशुओं को अपना निवाला बनाया है. जिसके चलते वन विभाग ने गुलदार के संभावित ठिकानों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में टीमों का गठन कर गश्त बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में गुलदार ने युवक को बनाया निवाला, फयाटनौला गांव में दहशत का माहौल

रेंज अधिकारी क्या बोले: चौहडपुर रेंज के रेंज अधिकारी मुकेश कुमार का कहना है कि क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता देखने को मिली है. वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की हैं. जल्द ही गुलदार पिंजरे में कैद कर आबादी क्षेत्र से दूर भेजा जाएगा. रेंज अधिकारी ने कहा कि गुलदार की दहशत से लोगों को निकालने के लिए लगातार वन विभाग की टीम जागरूक कर रही है. इसके लिए बाकायदा वन विभाग के वाहन द्वारा अनाउंसमेंट किया जा रहा है.

Last Updated : May 24, 2023, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.