ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत हो गई है, ये सभी मरीज अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे. इसके अलावा 25 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनमें से 11 मरीज ऋषिकेश के ही रहने वाले है. एम्स ऋषिकेश ने संक्रमित मरीजों की जानकारी स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को दे दी है.
एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी 26 वर्षिय महिला पांच अगस्त को ऋषिकेश एम्स में भर्ती हुई थी, वो अस्थमा की मरीज भी थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
दूसरा मरीज यूपी के बागपत जिले का रहने वाला था. जिसकी उम्र 60 साल थी. मरीज के फेफड़ों में समस्या थी. जिसकी वजह से उन्हें 22 जुलाई को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था. उनकी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई.
तीसरा मरीज हरिद्वार के आर्यनगर इलाके का रहने वाला था. जिनकी आयु 72 वर्ष थी. मरीज को किडनी, सांस व बुखार की शिकायत थी. उनकी कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.
पढ़ें- उत्तराखंड में 10,886 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 439 नए केस
चौथा मरीज भी हरिद्वार का ही था. कनखल निवासी 76 साल के बुजुर्ग मरीज को डायबिटीज, हाईपरटेंशन, सांस लेने में तकलीफ और बुखार की शिकायत थी, जो बीते 4 अगस्त को एम्स में आया थे. उनकी भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद मरीज को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था. बुधवार सुबह कोविड आईसीयू में उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.
पांचवा मरीज देहरादून के कांवली का रहने वाला था. जिसकी उम्र 78 साल थी. मरीज डायबिटीज व हाईपरटेंशन ग्रसित था, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिन्हें बीती 12 अगस्त को दून अस्पताल से रेफर किया गाय था. उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई.