देहरादून: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. लंबे समय तक स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली दौरे पर गए हैं, जहां उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात की. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.
त्रिवेंद्र सिंह रावत की इन मुलाकातों के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. जानकारी के मुताबिक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार देर शाम को दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुलाकात की थी, वहीं आज बुधवार 4 अक्टूबर सुबह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.
पढ़ें- इन्वेस्टर्स समिट पर सियासत, आमने सामने आये त्रिवेंद्र और हरदा, शुरू हुआ स्टेटमेंट 'WAR'
-
पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी से शिष्टाचार भेंट की।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ऐतिहासिक G-20 सम्मेलन के सफलतापूर्वक संपन्न होने तथा महिलाओं के सम्मान, उनके सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार द्वारा पारित महिला आरक्षण विधेयक की शुभकामनाएं दीं। 💐
इसके अलावा समसामयिक विषयों… pic.twitter.com/iQo7y960hl
">पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी से शिष्टाचार भेंट की।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) October 4, 2023
ऐतिहासिक G-20 सम्मेलन के सफलतापूर्वक संपन्न होने तथा महिलाओं के सम्मान, उनके सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार द्वारा पारित महिला आरक्षण विधेयक की शुभकामनाएं दीं। 💐
इसके अलावा समसामयिक विषयों… pic.twitter.com/iQo7y960hlपार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी से शिष्टाचार भेंट की।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) October 4, 2023
ऐतिहासिक G-20 सम्मेलन के सफलतापूर्वक संपन्न होने तथा महिलाओं के सम्मान, उनके सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार द्वारा पारित महिला आरक्षण विधेयक की शुभकामनाएं दीं। 💐
इसके अलावा समसामयिक विषयों… pic.twitter.com/iQo7y960hl
त्रिवेंद्र सिंह रावत के दिल्ली दौरे को लेकर जब उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि लंबे समय से तबीयत खराब होने की वजह से वह अपने बड़े नेताओं से मुलाकात नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में जैसे ही उन्हें अच्छा महसूस हुआ, वो दिल्ली में अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने पहुंच गए.
पढ़ें- त्रिवेंद्र के अटैक पर फायर हुए हरक, कहा- 'भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाने वाला CM भी भ्रष्ट'
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजनाथ सिंह के साथ उत्तराखंड से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिवेंद्र सिंह रावत से आगामी लोकसभा चुनाव में सक्रिय रूप से काम करने के लिए भी कहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव या फिर लोकसभा चुनाव में त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.
-
आदरणीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सैन्यधाम उत्तराखंड से लगती भारत- तिब्बत अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सेना और ITBP की नेलांग जादुंग, रिमखिम, माणा दर्रा स्थित फॉरवर्ड पोस्ट पर जवानों से भेंट के अपने… pic.twitter.com/HKBXWB9z8U
">आदरणीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) October 3, 2023
सैन्यधाम उत्तराखंड से लगती भारत- तिब्बत अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सेना और ITBP की नेलांग जादुंग, रिमखिम, माणा दर्रा स्थित फॉरवर्ड पोस्ट पर जवानों से भेंट के अपने… pic.twitter.com/HKBXWB9z8Uआदरणीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) October 3, 2023
सैन्यधाम उत्तराखंड से लगती भारत- तिब्बत अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सेना और ITBP की नेलांग जादुंग, रिमखिम, माणा दर्रा स्थित फॉरवर्ड पोस्ट पर जवानों से भेंट के अपने… pic.twitter.com/HKBXWB9z8U
त्रिवेंद्र सिंह रावत संगठन के वरिष्ठ नेता हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहने के साथ-साथ बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और झारखंड के प्रभारी के अलावा यूपी में बीजेपी के सह प्रभारी भी रह चुके हैं. बीजेपी उनके अनुभव का इस्तेमाल चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में कर सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लंबे समय से उत्तराखंड में रक्तदान और वृक्षारोपण जैसे कार्य में लगे रहे हैं. लिहाजा इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी भी उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को दी है.