ETV Bharat / state

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती, कांग्रेसियों ने विचार गोष्ठी का किया आयोजन - विचार गोष्ठी

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेसी जनों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने इंदिरा गांधी के साथ बिताए पलों को याद किया.

dehradun news
देहरादून न्यूज
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 3:40 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 8:14 PM IST

देहरादून: पूरा देश आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती मना रहा है. इस अवसर पर कांग्रेसियों ने उनकी प्रतिमा पर नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, में कांग्रेस पार्टी के तमाम आला नेता मौजूद रहे.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश को एक नई दिशा देने का काम किया. उन्होंने भारत को परमाणु संपन्न राष्ट्र बनाने के साथ ही मजदूरों के हितों के लिए कई काम किए. इसके अलावा पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए बांग्लादेश जैसे राष्ट्र का निर्माण कराया, जिसके बाद पूरी दुनिया ने उनका लोहा माना था.

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती.

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी के त्याग और बलिदान को देश कभी नहीं भुला सकता है. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ अपनी यादें ताजा करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के साथ उन्हें बदरीनाथ जाने का मौका मिला था, जहां भोर होने से पहले ही सुबह 3 बजे इंदिरा गांधी नीति माणा दर्रा पहुंच गई, इससे पता चलता है कि वह कितनी जीवट महिला हुआ करती थीं.

champawat news
चंपावत में भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को किया याद.

पढ़ें- द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद

गौर हो कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (प्रयागराज) में 19 नवंबर 1917 को हुआ था. उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के अलावा अंतरराष्ट्रीय सम्मान लेनिन नीस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.

कांग्रेस ने गरीब महिलाओं को वितरित किये कंबल

चंपावत में कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र में माल्यापर्ण करते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह देव की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के शासन को याद करते हुए उसे राष्ट्रीय विकास के लिए समर्पित कालखंड बताया. उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी की ओर से देश की एकता और अखंडता के लिए दिए गए बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इस मौके पर यूथ कांग्रेस की ओर से गरीब महिलाओं को कंबल भी वितरित किए गए.

uttarakhand news
ऋषिकेश में भी इंदिरा गांधी को किया याद

ऋषिकेश में भी इंदिरा गांधी को किया याद

आज पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के जन्मदिवस पर कांग्रेस जन सहायता कार्यालय श्यामपुर में इंदिरा गांधी के चित्र पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें इंदिरा गांधी के कार्यकाल की उपलब्धियों को याद किया गया और आज की राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई. इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी बचपन से ही सामाजिक रूप से समाज की सेवा में अग्रसर थी. वह कांग्रेस के हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणास्रोत हैं.

काशीपुर कार्यक्रम में सामने आई अंदरूनी गुटबाजी

काशीपुर महानगर कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी तौर पर चल रही गुटबाजी आज एक बार फिर उस वक्त सामने आ गई जब संगठन की पीसीसी सदस्य एवं पूर्व महापौर प्रत्याशी मुक्ता सिंह और कांग्रेसी कार्यकर्ता राशिद फारुखी आमने सामने आ गए. दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती मनाने के लिए महानगर कांग्रेस के द्वारा मोहल्ला टांडा उज्जैन स्थित कुष्ठ आश्रम में फल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था, आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक युवा कांग्रेसी ने फोटो खिंचवाने की बात पर महिला नेत्री को खूब खरी खोटी सुनाते हुए तू तड़ाक की. इस घटना ने कांग्रेस के अंदर चल रही गुटबाजी को उजागर कर दिया, जिसके बाद से इस मामले को लेकर संगठन में तमाम तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं.

news
मसूरी में धूमधाम के साथ मनायी गई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती.

मसूरी में धूमधाम के साथ मनायी गई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती
देश ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 103वां जन्मदिन पर मसूरी यूथ कांग्रेस के द्वारा मसूरी के झूलाघर पर इंदिरा गांधी जी को मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया. साथ ही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बच्चों को मिठाई और फल भी वितरित किए.

मसूरी विधान सभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष वसीम खान कि इंदिरा गांधी जी एक कुशल प्रशासक थीं. उन्होने कहा कि इंदिरा गांधी जी दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कड़ी मेहनत, दृढ़ निश्चय, अनुशासन यदि यह पांच सूत्र आज प्रत्येक कांग्रेसी अपना ले तो कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी और अगामी चुनावों में भारी सफलता हासिल करेगी.

देहरादून: पूरा देश आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती मना रहा है. इस अवसर पर कांग्रेसियों ने उनकी प्रतिमा पर नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, में कांग्रेस पार्टी के तमाम आला नेता मौजूद रहे.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश को एक नई दिशा देने का काम किया. उन्होंने भारत को परमाणु संपन्न राष्ट्र बनाने के साथ ही मजदूरों के हितों के लिए कई काम किए. इसके अलावा पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए बांग्लादेश जैसे राष्ट्र का निर्माण कराया, जिसके बाद पूरी दुनिया ने उनका लोहा माना था.

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती.

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी के त्याग और बलिदान को देश कभी नहीं भुला सकता है. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ अपनी यादें ताजा करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के साथ उन्हें बदरीनाथ जाने का मौका मिला था, जहां भोर होने से पहले ही सुबह 3 बजे इंदिरा गांधी नीति माणा दर्रा पहुंच गई, इससे पता चलता है कि वह कितनी जीवट महिला हुआ करती थीं.

champawat news
चंपावत में भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को किया याद.

पढ़ें- द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद

गौर हो कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (प्रयागराज) में 19 नवंबर 1917 को हुआ था. उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के अलावा अंतरराष्ट्रीय सम्मान लेनिन नीस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.

कांग्रेस ने गरीब महिलाओं को वितरित किये कंबल

चंपावत में कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र में माल्यापर्ण करते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह देव की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के शासन को याद करते हुए उसे राष्ट्रीय विकास के लिए समर्पित कालखंड बताया. उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी की ओर से देश की एकता और अखंडता के लिए दिए गए बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इस मौके पर यूथ कांग्रेस की ओर से गरीब महिलाओं को कंबल भी वितरित किए गए.

uttarakhand news
ऋषिकेश में भी इंदिरा गांधी को किया याद

ऋषिकेश में भी इंदिरा गांधी को किया याद

आज पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के जन्मदिवस पर कांग्रेस जन सहायता कार्यालय श्यामपुर में इंदिरा गांधी के चित्र पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें इंदिरा गांधी के कार्यकाल की उपलब्धियों को याद किया गया और आज की राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई. इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी बचपन से ही सामाजिक रूप से समाज की सेवा में अग्रसर थी. वह कांग्रेस के हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणास्रोत हैं.

काशीपुर कार्यक्रम में सामने आई अंदरूनी गुटबाजी

काशीपुर महानगर कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी तौर पर चल रही गुटबाजी आज एक बार फिर उस वक्त सामने आ गई जब संगठन की पीसीसी सदस्य एवं पूर्व महापौर प्रत्याशी मुक्ता सिंह और कांग्रेसी कार्यकर्ता राशिद फारुखी आमने सामने आ गए. दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती मनाने के लिए महानगर कांग्रेस के द्वारा मोहल्ला टांडा उज्जैन स्थित कुष्ठ आश्रम में फल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था, आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक युवा कांग्रेसी ने फोटो खिंचवाने की बात पर महिला नेत्री को खूब खरी खोटी सुनाते हुए तू तड़ाक की. इस घटना ने कांग्रेस के अंदर चल रही गुटबाजी को उजागर कर दिया, जिसके बाद से इस मामले को लेकर संगठन में तमाम तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं.

news
मसूरी में धूमधाम के साथ मनायी गई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती.

मसूरी में धूमधाम के साथ मनायी गई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती
देश ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 103वां जन्मदिन पर मसूरी यूथ कांग्रेस के द्वारा मसूरी के झूलाघर पर इंदिरा गांधी जी को मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया. साथ ही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बच्चों को मिठाई और फल भी वितरित किए.

मसूरी विधान सभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष वसीम खान कि इंदिरा गांधी जी एक कुशल प्रशासक थीं. उन्होने कहा कि इंदिरा गांधी जी दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कड़ी मेहनत, दृढ़ निश्चय, अनुशासन यदि यह पांच सूत्र आज प्रत्येक कांग्रेसी अपना ले तो कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी और अगामी चुनावों में भारी सफलता हासिल करेगी.

Last Updated : Nov 19, 2020, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.