देहरादून: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व चकराता से विधायक प्रीतम सिंह की माता का आज निधन हो गया. उनके निधन से समूची कांग्रेस में शोक की लहर है. पार्टी ने इस दुखद घड़ी में अपने सभी कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिए हैं.
बता दें प्रीतम सिंह की माता का नाम रूपा देवी था. वह 92 साल की थी. परिजनों के अनुसार कल हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रीतम सिंह की माता के निधन पर विधानसभा क्षेत्र चकराता में भी शोक की लहर है. उनके निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम धामी ने कहा पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता विधानसभा से विधायक प्रीतम सिंह की माताजी के निधन का दुखद समाचार मिला. ऐसे में ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे. शोकाकुल परिवार को यह कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना प्रीतम सिंह और उनके परिवार के साथ हैं.
पढ़ें- समान नागरिक संहिता पर बोले CM धामी, सभी राज्य UCC लागू करें, देश को इसकी जरूरत
इधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी प्रीतम सिंह की माताजी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा चकराता से विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह जी के माता के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे, परिवार को यह दारुण दुख सहने की शक्ति प्रदान करे. बता दें उनकी माता के निधन का समाचार सुनकर उनके जाखन स्थित आवास में शोक जताने आ रहे लोगों का तांता लगा हुआ है.