विकासनगर: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शुक्रवार को खाराखेत महात्मा गांधी नमक सत्याग्रह आंदोलन स्मारक पहुंचे. इस दौरान हरीश रावत के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि नमक सत्याग्रह की याद में आयोजित पदयात्रा का समापन कर महात्मा गांधी नमक सत्याग्रह आंदोलन स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित किया. साथ ही आंदोलन स्मारक स्थल पर गांधी जी की स्मृति में प्रार्थना की.
ये भी पढ़ेंः हरदा का बीजेपी पर तंज, कहा- तीरथ के सिर पर ताज, निशंक और अजय भट्ट क्यों नहीं बने सरताज?
अंग्रेजी हुकूमत के दौरान देश को आजादी दिलाने के लिए उत्तराखंड के योगदान को नकारा नहीं जा सकता. इतिहास के पन्ने टटोलने के उपरांत इस बात की तस्दीक मिल जाती है. देश के महान क्रांतिकारियों ने खाराखेत में ब्रिटिश हुकूमत के पांव उखाड़ने और उनके खिलाफ देश छोड़ो के कई बिगुल फूंके. जिसको देखते हुए आज कांग्रेस पार्टी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ खाराखेत पद यात्रा के लिए पहुंचे. उनके साथ कांग्रेस पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल रहे. हरीश रावत ने कहा कि आज से ही नमक सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत खाराखेत से हुई थी. जिस आंदोलन में खाराखेत की कई हस्तियां शामिल रहीं. उनकी याद में उनको श्रद्धांजलि दी गई.