देहरादून: नए साल का आगाज हो चुका है. हर कोई नई उम्मीदों के साथ कुछ नया शुरू करने जा रहा है. 2022 के शुरुआत में उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राजनैतिक पार्टियों के लिए साल 2021 काफी अमह रखता है. क्योंकि, 2021 का काम ही उन्हें 2022 में जीत दिलाएगा. नए साल की उम्मीदों को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से बातचीत की.
इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि वह अपनी पार्टी कांग्रेस को आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयार करने जा रहे हैं. उनका फोकस 2022 के चुनाव पर होगा और इसके लिए वे पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. वे त्रिवेंद्र सरकार की विफलताओं को जनता के बीच लेकर जाएंगे. त्रिवेंद्र सरकार 2020 में पूरी तरह विफल रही.
पढ़ें- इंदिरा हृदयेश का दावा- बीजेपी में आने वाला है भूचाल!
हरीश रावत ने हरिद्वार कुंभ मेले को लेकर भी त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुंभ के नाम से ही इस सरकार को बुखार आ जाता है. कुंभ को लेकर ये सरकार पूरी तरह लड़खड़ा गई है. 2013 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल प्रदेश में इतनी बड़ी आपदा आई थी, तब भी कांग्रेस सरकार ने हार नहीं मानी थी और पर्यटन को नहीं रोका था. उन हालात में भी नंदाराज जैसे विशाल यात्रा को भी आगे बढ़ाने का प्रयास किया था. क्योंकि, ये सभी हमारी संस्कृति की धरोहर है और कुंभ भी संस्कृति की धरोहर है.
हरीश रावत के मुताबिक, हरिद्वार कुंभ के लिए केंद्र सरकार ने एक नया पैसा नहीं दिया, लेकिन कांग्रेस सरकार के समय में शानदार अर्धकुंभ हुआ था. उस समय हरिद्वार अर्धकुंभ में जो कार्य हुए थे, वो आज भी त्रिवेंद्र सरकार को लजीत कर रह रहे हैं. इसीलिए ये कुंभ नहीं करना चाह रहे हैं.
वहीं, उन्होंने कहा कि ये सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हुई है. कांग्रेस के ऊपर उसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी है. उसके लिए कांग्रेस हर मुमकिन कोशिश करेगी. इसके लिए कांग्रेस जनता को संगठित करेगी और आजादी के मूल्यों की रक्षा करेगी, जो देश बुजुर्गों ने बनाया है उसे आगे बढ़ाएंगे.