ETV Bharat / state

वन दरोगा चयनित अभ्यर्थियों ने उठाई नियुक्ति की मांग, बोले 'नियुक्ति दो या जहर दो'

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) का मामला सुर्खियों में है. इन सबके बीच वन दरोगा चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार से नियुक्ति की मांग उठाई है. उनका कहना है कि वे नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है. वहीं, उन्होंने इच्छा मृत्यु की गुहार भी लगाने की बात कही है.

Forest Inspector selected candidates
वन दरोगा अभ्यर्थी
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 11:35 AM IST

Updated : Oct 18, 2022, 1:06 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में वन दरोगा चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार से नियुक्ति दिए जाने की मांग उठाई है. अभ्यर्थियों का साफतौर कहना है कि यदि जल्द ही उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वो राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाएंगे.

चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि वन दरोगा भर्ती परीक्षा 2019 (Forest Inspector Recruitment Exam 2019) के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई थी. इसके बाद कोरोना नियमों का पालन करते हुए आयोग ने जुलाई 2021 में 18 पालियों में इन ऑनलाइन परीक्षाओं को संपन्न कराया था. जबकि, आठ जनवरी 2022 को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ.

वन दरोगा चयनित अभ्यर्थियों ने उठाई नियुक्ति की मांग.

वन दरोगा चयनित अभ्यर्थी अभिषेक सजवाण का कहना है कि परिणाम घोषित होने के बाद आयोग ने 6 अभ्यर्थियों को परिणाम से बाहर कर दिया. ऐसे में लिखित परीक्षा के आधार पर दरोगा भर्ती के लिए जून 2022 में शारीरिक परीक्षा आयोजित की गई और इसका परिणाम जुलाई 2022 में घोषित किया गया.
ये भी पढ़ेंः व्यापम घोटाले में ब्लैक लिस्टेड कंपनी से कराई वन दरोगा परीक्षा

उन्होंने कहा कि इसके बाद अधीनस्थ चयन आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष एस राजू ने पूर्व में बाहर किए गए 6 अभ्यर्थियों को जांच में चिन्हित किया. ऐसे में उन्हें लगा था कि परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उनकी नियुक्ति हो जाएगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.

चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी एक ही मांग है कि मेहनती छात्रों को जल्द से जल्द नियुक्ति (candidates demands appointment in Uttarakhand) दी जाए. अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे दरोगा चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो राज्यपाल और राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई जाएगी.

देहरादूनः उत्तराखंड में वन दरोगा चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार से नियुक्ति दिए जाने की मांग उठाई है. अभ्यर्थियों का साफतौर कहना है कि यदि जल्द ही उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वो राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाएंगे.

चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि वन दरोगा भर्ती परीक्षा 2019 (Forest Inspector Recruitment Exam 2019) के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई थी. इसके बाद कोरोना नियमों का पालन करते हुए आयोग ने जुलाई 2021 में 18 पालियों में इन ऑनलाइन परीक्षाओं को संपन्न कराया था. जबकि, आठ जनवरी 2022 को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ.

वन दरोगा चयनित अभ्यर्थियों ने उठाई नियुक्ति की मांग.

वन दरोगा चयनित अभ्यर्थी अभिषेक सजवाण का कहना है कि परिणाम घोषित होने के बाद आयोग ने 6 अभ्यर्थियों को परिणाम से बाहर कर दिया. ऐसे में लिखित परीक्षा के आधार पर दरोगा भर्ती के लिए जून 2022 में शारीरिक परीक्षा आयोजित की गई और इसका परिणाम जुलाई 2022 में घोषित किया गया.
ये भी पढ़ेंः व्यापम घोटाले में ब्लैक लिस्टेड कंपनी से कराई वन दरोगा परीक्षा

उन्होंने कहा कि इसके बाद अधीनस्थ चयन आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष एस राजू ने पूर्व में बाहर किए गए 6 अभ्यर्थियों को जांच में चिन्हित किया. ऐसे में उन्हें लगा था कि परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उनकी नियुक्ति हो जाएगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.

चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी एक ही मांग है कि मेहनती छात्रों को जल्द से जल्द नियुक्ति (candidates demands appointment in Uttarakhand) दी जाए. अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे दरोगा चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो राज्यपाल और राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई जाएगी.

Last Updated : Oct 18, 2022, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.