ETV Bharat / state

दून को हरा भरा बनाने की कोशिशें तेज, जुलाई में होगा 3 लाख पौधरोपण - Forest Department will plant more than 3 lakh saplings in Dehradun

देहरादून को हरा भरा बनाने के लिए वन विभाग जुलाई में 3 लाख से ज्यादा पौधे लगाएगा.

forest-department-will-plant-more-than-3-lakh-saplings-in-dehradun
दून को हरा भरा बनाने की कोशिशें तेज
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 4:34 PM IST

देहरादून: राजधानी को हरा भरा बनाने के लिए प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय ने कोशिशें तेज कर दी हैं. इस दिशा में विभाग की तरफ से देहरादून शहर में करीब तीन लाख से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. राजधानी देहरादून को हरा भरा बनाने के लिए मॉनसून सत्र में वन विभाग ने लाखों पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है.

तय लक्ष्य के अनुसार जुलाई महीने में देहरादून क्षेत्र में तीन लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए वन विभाग बाकी विभागों से भी बैठक कर रहा है. यह अभियान न केवल जुलाई महीने के अंत तक चलेगा बल्कि हरेला पर्व पर भी विभाग पौधारोपण के लिए विशेष अभियान चलाने की तैयारी में जुटा हुआ है. देहरादून में 309 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधे लगाये जाएंगे. इसमें अधिकतर पौधों का रोपण होने के बाद उनकी ग्रोथ को भी आगे बढ़ाया जाएगा.

दून को हरा भरा बनाने की कोशिशें तेज

पढे़ं- आपदा के 8 साल: आपदा के जख्मों पर मरहम, केदारनाथ में 90 फीसदी कार्य पूर्ण

देहरादून के डीएफओ राजीव धीमान कहते हैं कि मॉनसून से पहले ही विभाग की तरफ से पौधरोपण के लिए तैयारियां की गई हैं. वन विभाग के कर्मचारी भी काफी पहले से ही पौधरोपण के लिए गड्ढों के निर्माण और दूसरी तैयारियों में जुटे हुए हैं.

देहरादून: राजधानी को हरा भरा बनाने के लिए प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय ने कोशिशें तेज कर दी हैं. इस दिशा में विभाग की तरफ से देहरादून शहर में करीब तीन लाख से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. राजधानी देहरादून को हरा भरा बनाने के लिए मॉनसून सत्र में वन विभाग ने लाखों पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है.

तय लक्ष्य के अनुसार जुलाई महीने में देहरादून क्षेत्र में तीन लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए वन विभाग बाकी विभागों से भी बैठक कर रहा है. यह अभियान न केवल जुलाई महीने के अंत तक चलेगा बल्कि हरेला पर्व पर भी विभाग पौधारोपण के लिए विशेष अभियान चलाने की तैयारी में जुटा हुआ है. देहरादून में 309 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधे लगाये जाएंगे. इसमें अधिकतर पौधों का रोपण होने के बाद उनकी ग्रोथ को भी आगे बढ़ाया जाएगा.

दून को हरा भरा बनाने की कोशिशें तेज

पढे़ं- आपदा के 8 साल: आपदा के जख्मों पर मरहम, केदारनाथ में 90 फीसदी कार्य पूर्ण

देहरादून के डीएफओ राजीव धीमान कहते हैं कि मॉनसून से पहले ही विभाग की तरफ से पौधरोपण के लिए तैयारियां की गई हैं. वन विभाग के कर्मचारी भी काफी पहले से ही पौधरोपण के लिए गड्ढों के निर्माण और दूसरी तैयारियों में जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.