देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग इन दिनों राजाजी नेशनल पार्क में ऐसे हाथी की तलाश में है जो घायल बताया जा रहा है. हालांकि वन विभाग इससे पहले एक हाथी को बचाने में नाकाम रहा है. ट्रैंक्यूलाइज करने के बाद हाथी की राजाजी नेशनल पार्क में मौत हो चुकी है.
राजाजी नेशनल पार्क में एक टस्कर हाथी की मौत से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच विभाग के अधिकारियों की नजर एक ऐसे हाथी पर है जिसका ताल्लुक मरने वाले टस्कर हाथी से है.
पढ़ें- गंगा नदी में उतरा घायल हाथी, ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी
दरअसल, हाल ही में राजाजी पार्क में एक घायल हाथी की ट्रैंक्यूलाइज करने के दौरान मौत हो गयी थी. जानकारी के मुताबिक राजाजी पार्क में दो हाथियों के बीच संघर्ष हो गया था. इसके बाद एक घायल हाथी रिहायशी इलाके में गंगा किनारे पहुंच गया था. वन विभाग ने इसे ट्रैंक्यूलाइज करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई. ऐसे में वन विभाग अब दूसरे घायल हाथी की तलाश कर रहा है.
प्रमुख वन संरक्षक जयराज की मानें तो दूसरे घायल हाथी को वन विभाग के अधिकारी तलाश कर रहे हैं और उसे लोकेट कर लिया गया है. इसके बाद अब दूसरे हाथी के घायल होने की अवस्था में उसको उपचार देने की कोशिश की जाएगी.