देहरादून: लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने सोशल मीडिया के जरिए एक सीरीज की शुरूआत की है. जिसका मकसद प्रदेश की युवा पीढ़ी को पहाड़ी संस्कृति से रूबरू कराना है. वहीं, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी का कहना है, कि उन्होंने अपने गीतों के जरिए पहाड़ की हर जटिल समस्या, पलायन, बेरोजगारी, पहाड़ की नारी शक्ति और बुजुर्गों का दर्द बयां किया है.
गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया, कि उत्तराखंड के युवाओं को पहाड़ की संस्कृति से जुड़ने के लिए 'गीत भायी गीत की बात भायी' सीरीज की शुरूआत की है. जिसका मकसद प्रदेश के युवाओं को पहाड़ी संस्कृति के बारे में बताना है. इस गीत को राज्य के हर उम्र के लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: वन कर्मियों पर लकड़ी तस्कर ने किया जानलेवा हमला, हथियार छीनने का भी किया प्रयास
दरअसल, नरेंद्र सिंह नेगी, देशभर में लॉकडाउन लागू होने के पहले अपने पैतृक गांव पौड़ी पहुंच गए थे. इन दिनों वे अपने गांव में रह कर इस खास गीत को तैयार कर सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों तक पहुंचाया है. जिसे उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने बताया, कि अब तक इस गीत को यूट्यूब पर लगभग 51 हजार से अधिक लोगों ने सब्सक्राइब किया है.