देहरादून: उत्तराखंड में पहली बार महिला मतदाताओं के लिए अलग से पोलिंग बूथ बनाए जा रहे हैं. जिसे सखी पोलिंग बूथ नाम दिया गया है. चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में 101 सखी पोलिंग बूथ बनाए हैं. महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए अलग से सखी पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
वहीं, निर्वाचन आयोग का कहना है कि सखी पोलिंग बूथ में पीठासीन अधिकारी और सहायक पीठासीन अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी भी महिलाएं रहेंगी. जिससे यह संदेश दिया जाएगा कि महिलाएं मतदान ही नहीं, बल्कि मतदान ड्यूटी की जिम्मेदारियों से भी पीछे नहीं हट सकती हैं.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की शुक्रवार को अल्मोड़ा में रैली, सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने की बैठक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रदेश में पहली बार महिलाओं के लिए अलग से 101 सखी पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिसमें महिलाओं के लिए अलग से मतदान करने की व्यवस्थाएं होंगी. साथ ही इन पोलिंग बूथ में सभी मतदान ड्यूटी में तैनात अधिकारी और कर्मचारी भी महिलाएं होंगी. सखी पोलिंग बूथ के जरिए मतदान के लिए महिलाएं जागरूक होंगी. इसके साथ ही यह भी संदेश जाएगा कि मतदान ड्यूटी में महिलाएं भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं.
उत्तराखंड में जिलेवार सखी पोलिंग बूथों की बात करें, तो हरिद्वार में सबसे ज्यादा 19 सखी पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इसके साथ ही देहरादून और उधमसिंह नगर में 18, नैनीताल में 12, पिथौरागढ़ में 4. वहीं, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा में 6-6, उत्तरकाशी और चमोली में 3-3, रुद्रप्रयाग, चंपावत और बागेश्वर में 2-2 सखी पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. उत्तराखंड में 39,32,995 सामान्य महिला मतदाता और 2,602 सर्विस महिला मतदाता हैं.