देहरादून: राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही तीरथ कैबिनेट एक्टिव मोड में नजर आई. शपथ ग्रहण समारोह खत्म होते ही तीरथ कैबिनेट की पहली बैठक बीजापुर गेस्ट हाउस में हुई. जिसमें सभी मंत्री शामिल थे. वहीं, तीरथ कैबिनेट की इस पहले बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिये गए.
ये भी पढ़ें: 4 नए चेहरों को मिली तीरथ कैबिनेट में जगह, देखें- कौन हैं टीम तीरथ के 11 'खिलाड़ी'
कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले
- कोविड-19 महामारी के दौर में आपदा एक्ट के तहत हुए सभी मुकदमों को लिया जाएगा वापस.
- 2016 के बाद बने विकास प्राधिकरणों का किया जाएगा परीक्षण.
- परीक्षण के लिए कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में बनी कमेटी.
- कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय और सुबोध उनियाल होंगे परीक्षण कमेटी के सदस्य.