ETV Bharat / state

लोगों को मिलेगा सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प, देहरादून में बनेगा पहला थैला बैंक

देहरादून में सिंगल प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. जिसको लेकर प्लास्टिक का विकल्प तलाशा जा रहा है. वहीं, देहरादून में पहला थैला बैंक बनने जा रहा है. जहां पुराने कपड़ों से थैला तैयार किया जाएगा. साथ ही स्थानीय लोगों को इससे रोजगार भी मिलेगा.

First bag bank to be built in Dehradun
लोगों को मिलेगा सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 3:56 PM IST

देहरादून: राजधानी में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगने के बाद से उसके विकल्प को तलाशा जा रहा है. इसी के तहत कपड़ों से थैला तैयार करने का पहला बैंक देहरादून छावनी इलाके के अंतर्गत प्रेम नगर और गढ़ी कैंट क्षेत्र में खुलने जा रहा है. कैंट प्रशासन ने इस विषय में क्षेत्रीय सभासदों के साथ बैठक की और सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह पुराने कपड़ों से पहले तैयार करने की घरेलू फैक्ट्री लगाने की बात कही.

इससे ना सिर्फ सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प तैयार होगा, बल्कि इससे स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. फिलहाल 10 बोर्ड इस पूरे प्रस्ताव पर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करने में जुट गया. फिलहाल, प्रेमनगर और गढ़ी कैंट इलाके में पुराने कपड़ों से तैयार थैलों को तैयार कर मात्र ₹5 में बिक्री किया जाएगा. ताकि कैंट इलाके में सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल को प्रभावी रूप से खत्म किया जा सके.

ये भी पढ़ें: आधुनिकता की दौड़ में धूमिल हो रही मेलों की परंपरा, जानिए कारण

बताया जा रहा है कि शुरुआत में कैंट बोर्ड ट्रेनिंग सेंटर में महिलाओं को पुराने कपड़ों से थैला तैयार करने के कार्य से जोड़ा जाएगा. जिससे उन्हें रोजगार भी मिलेगा. पुराने कपड़ों को पहले अभियान के तर्ज पर एकत्र किया जाएगा. कैंट की बैठक में स्थानीय पार्षदों ने कहा अधिकांश घरों में पुराने कपड़ों को यूं ही फेंक दिया जाता है, तो ऐसे में उन पुराने कपड़ों को पहले अभियान के तहत एकत्र किया जाएगा. फिर प्रेमनगर और गढ़ी कैंट में थैला बैंक में इन कपड़ों से बैग तैयार कर किया जाएगा.

बता दें कि देहरादून में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. विशेष अभियान के तहत नगर निगम प्रतिदिन सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों और दुकानदारों का निरीक्षण कर जुर्माना काट रही है. इसी बीच देहरादून के कैंट प्रशासन में अपने छावनी इलाकों में बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने और उसके विकल्प के तौर पर कपड़ों के थैले तैयार कर बैंक बनाने का निर्णय लिया है.

देहरादून: राजधानी में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगने के बाद से उसके विकल्प को तलाशा जा रहा है. इसी के तहत कपड़ों से थैला तैयार करने का पहला बैंक देहरादून छावनी इलाके के अंतर्गत प्रेम नगर और गढ़ी कैंट क्षेत्र में खुलने जा रहा है. कैंट प्रशासन ने इस विषय में क्षेत्रीय सभासदों के साथ बैठक की और सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह पुराने कपड़ों से पहले तैयार करने की घरेलू फैक्ट्री लगाने की बात कही.

इससे ना सिर्फ सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प तैयार होगा, बल्कि इससे स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. फिलहाल 10 बोर्ड इस पूरे प्रस्ताव पर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करने में जुट गया. फिलहाल, प्रेमनगर और गढ़ी कैंट इलाके में पुराने कपड़ों से तैयार थैलों को तैयार कर मात्र ₹5 में बिक्री किया जाएगा. ताकि कैंट इलाके में सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल को प्रभावी रूप से खत्म किया जा सके.

ये भी पढ़ें: आधुनिकता की दौड़ में धूमिल हो रही मेलों की परंपरा, जानिए कारण

बताया जा रहा है कि शुरुआत में कैंट बोर्ड ट्रेनिंग सेंटर में महिलाओं को पुराने कपड़ों से थैला तैयार करने के कार्य से जोड़ा जाएगा. जिससे उन्हें रोजगार भी मिलेगा. पुराने कपड़ों को पहले अभियान के तर्ज पर एकत्र किया जाएगा. कैंट की बैठक में स्थानीय पार्षदों ने कहा अधिकांश घरों में पुराने कपड़ों को यूं ही फेंक दिया जाता है, तो ऐसे में उन पुराने कपड़ों को पहले अभियान के तहत एकत्र किया जाएगा. फिर प्रेमनगर और गढ़ी कैंट में थैला बैंक में इन कपड़ों से बैग तैयार कर किया जाएगा.

बता दें कि देहरादून में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. विशेष अभियान के तहत नगर निगम प्रतिदिन सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों और दुकानदारों का निरीक्षण कर जुर्माना काट रही है. इसी बीच देहरादून के कैंट प्रशासन में अपने छावनी इलाकों में बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने और उसके विकल्प के तौर पर कपड़ों के थैले तैयार कर बैंक बनाने का निर्णय लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.