मसूरीः देहरादून मार्ग पर मसूरी झील के पास तीन बाइकों में अचानक आग लग गई. अचानक हुई इस घटना से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस टीम ने बाइक में लगी आग को बुझाया. लेकिन तब तक बाइकें जलकर खाक हो चुकी थी. बाइकों पर आग लगने के पीछे का कारणों का पता नहीं लग पाया है.
स्थानीय निवासी दीपक थापली ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ तीन बाइकों पर भट्टा गांव में शादी समारोह में शिरकत करने गया था. उन्होंने तीनों बाइकों को मसूरी झील पर खड़ा किया था. जब वह वापस आए तो उनकी बाइकें धू-धू कर जल रही थी. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी.
पढ़ेंः खाई में गिरा मैक्स वाहन, चार घायल
मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची, परंतु तब तक बाइकें जलकर खाक हो चुकी थी. दीपक ने बताया कि बाइक में आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. मामले में मसूरी कोतवाल देवेन्द्र असवाल ने बताया कि बाइकों पर लगी आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. क्षेत्र के आसपास पर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है.