विकासनगर: त्यूणी तहसील के अंतर्गत ग्राम छजाड़ के एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई है. घर से निकलते धुएं को देखकर आस-पड़ोस के लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. ग्रामीण जबतक आग बुझाते तबतक 2 और मकान जल कर राख हो गए.
आग लगने के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा. हालांकि ग्रामीणों ने आग बुझाने के काफी प्रयास किए. गनीमत रही कि जान का कोई नुकसान नहीं हुआ. आग लगने से बगल के दो मकान भी पूरी तरह से जल गए. मकानों में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.
ये भी पढ़ें: हैदराबाद में विकसित हुए तीन 'मेड इन इंडिया' मोबाइल ऐप, बढ़ रही लोकप्रियता
एसडीएम अपूर्वा सिंह ने बताया, कि छजाड़ गांव के लोगों की ओर से एक मकान में आग लगने की सूचना मिली थी. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. कानूनगो को मौके का मुआयना करने के लिए भेजा गया और आग से कितने का नुकसान हुआ है, ये पता लगाया जा रहा है.