देहरादून: सेलाकुई थाना क्षेत्र के भाऊवाला में मंगलवार दोपहर को झोपड़ियों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने पहले खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी.
मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब 56 झोपड़ियों जलकर राख हो गया है. हालांकि अभीतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने उपजिलाधिकारी विकासनगर को आगजनी से प्रभावित परिवारों को मानक के अनुरूप 3800 रुपए सहायता राशि तत्काल देने के आदेश दिए गए हैं.
पढ़ें- देहरादून: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
इन 56 झोपड़ियों में करीब 44 परिवार रहते थे, जो मजदूरी करके अपने जीवन यापन करते थे. बता दें कि सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. दो दिन पहले ही सेलाकुई थाना क्षेत्र में स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में लगी भीषण आग लग गई थी. इसके आग में भी लाखों टन कूड़े का ढेर जलकर राख हो गया था.